अलीगढ़ स्केटिंग क्लास द्वारा प्रोफेशनल स्केटिंग समर कैंप का किया गया शुभारंभ
1 min read
अलीगढ़।महानगर के धरमपुर कोर्टयार्ड मैरिस रोड पर अलीगढ़ स्केटिंग क्लास द्वारा प्रोफेशनल स्केटिंग समर कैंप का शुभारंभ किया गया जिसका उदघाटन उत्तर प्रदेश स्केटिंग खो-खो संघ के अध्यक्ष पूर्व विधायक विवेक बंसल ने किया। इस दौरान श्री बंसल ने कहा कि उन्हें आज बड़ी प्रसन्नता हो रही है कि अब अलीगढ़ स्केटिंग क्लास के 12 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं और प्रोफेशनल स्केटिंग समर कैंप का उद्देश्य स्केटिंग खिलाड़ियों को स्केटिंग खेल में प्रोफेशनल करना है।जिससे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने स्केटिंग खेल का परचम लहराकर अलीगढ़ का नाम रोशन कर सकें।राष्ट्रीय स्तर व अंतराष्ट्रीय स्तर पर अलीगढ़ स्केटिंग क्लास के कई खिलाड़ीयों ने अलीगढ़ का नाम रोशन किया हैं।स्केटिंग खिलाड़ी चंद्र सिंह चौधरी ने स्केटिंग खेल में राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं और कई खिलाड़ियों ने बेलगांव कर्नाटक में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी नाम दर्ज कराया है।वहीं अलीगढ़ स्केटिंग क्लास के खिलाड़ियों को आज उनको एक नया ग्राउंड मिला है और स्केटिंग प्रतियोगिता अब जिला स्तर से लेकर प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं इस ग्राउंड पर कुशलता पूर्वक की जा सकेंगी।महासचिव प्रदीप रावत ने बताया सर्वप्रथम गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड धारी इंडो नेपाल गोल्ड मेडलिस्ट स्केटिंग खिलाड़ी कल्याणी शुक्ला और इंडो नेपाल गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी हिमांशु धरकर ने स्केटिंग चलाकर नए खिलाड़ियों को अपना प्रदर्शन दिखाया।स्केटिंग खो खो के कप्तान योग कुमार ने स्केटिंग पर जिक जैक करके सभी खिलाड़ियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया और लगभग 50 नये खिलाड़ियों ने स्केटिंग और जिक जैक किया।प्रोफेशनल समर कैंप कार्यक्रम का संचालन महासचिव प्रदीप रावत ने किया।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कृष्ण मोहन शुक्ला,सचिव डॉ.नीलम पाराशर,पूर्व प्रधानाचार्य डॉ.शंभू दयाल रावत,रजनीश जैन,स्केटिंग कोच वंशिका चौहान,राशिद खान उपस्थिति रहे।