अतरौली में वृहद प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 का हुआ शुभारंभ
एसडीएम ने की बैठक, मतदाता सूची के शुद्धिकरण पर दिया जोर
1 min read

मुख्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार वृहद प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 का शुभारंभ हो चुका है। इसी क्रम में बुधवार को उपजिलाधिकारी अतरौली एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की अध्यक्षता में विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 73 अतरौली के मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।

बैठक में एसडीएम ने वृहद प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी और बताया कि इस कार्यक्रम के तहत बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर प्रत्येक मतदाता का गणना प्रपत्र भरा जाएगा, जिससे मतदाता सूची को अद्यतन एवं शुद्ध किया जा सके।

उन्होंने बताया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत 4 नवम्बर 2025 से 4 दिसम्बर 2025 तक बीएलओ घर-घर जाकर गणना प्रपत्र उपलब्ध कराएंगे और संग्रह करेंगे। इस दौरान नागरिकों से अपेक्षा की गई है कि वे अपने दस्तावेज तैयार रखें और बीएलओ को आवश्यक जानकारी प्रदान कर सहयोग करें।

एसडीएम ने कहा कि बीएलओ को पुनरीक्षण से संबंधित प्रशिक्षण पहले ही दिया जा चुका है और वर्तमान में घर-घर जाकर फार्म भरने का कार्य प्रारंभ हो गया है।

उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लें ताकि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रह जाए।

