ऑनलाइन शादी की ऑफलाइन कहानी, शादीडॉट कॉम से रिश्ता हुआ तय, सूरत से आई दुल्हन, कानपुर से आया दूल्हा चढ़ावे की पोटली में नहीं निकला सोना, दुल्हन ने मचाया उत्पात,
1 min read
सात फेरे के दो घंटे बाद टूटी शादी, दुल्हन पक्ष ने दूल्हे को बनाया बंधक, दो लाख में हुआ समझौता I
मथुरा के थाना कोतवाली क्षेत्र के बंगाली घाट स्थित श्रीजी धाम गेस्ट हाउस में रविवार रात एक शादी के कुछ ही घंटों बाद हंगामा मच गया। शादी के महज़ दो घंटे बाद ही दूल्हा-दुल्हन का रिश्ता टूट गया। दुल्हन पर जेवर न चढ़ाने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद इतना बढ़ा कि दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे की पिटाई कर दी और उसके कपड़े फाड़ दिए।
जानकारी के अनुसार, सूरत से आई युवती की शादी कानपुर के मूल निवासी अंकित वर्मा से तय हुई थी, जो इस समय मथुरा की गली सुनारान में किराए के मकान में रहते हैं। बताया जाता है कि यह रिश्ता शादी डॉट कॉम के माध्यम से तय हुआ था। अंकित के पिता का पहले ही निधन हो चुका है।
शादी के सात फेरे पड़ने के बाद दुल्हन पर जेवर न चढ़ाने को लेकर कहासुनी शुरू हुई, जो धीरे-धीरे विवाद में बदल गई। आरोप है कि दुल्हन पक्ष ने दूल्हे को झूठी जानकारी देकर शादी तय करने का आरोप लगाते हुए बंधक बना लिया। रातभर चले हंगामे के बाद आखिरकार दोनों पक्षों के बीच दो लाख रुपये देकर समझौता हुआ, जिसके बाद मामला शांत हो सका। श्रीजी धाम गेस्ट हाउस के मालिक राधेश्याम पाठक ने बताया कि गेस्ट हाउस अंकित वर्मा द्वारा बुक कराया गया था, लेकिन विवाद किसी अन्य गेस्ट हाउस में हुआ। घटना के बाद दुल्हन पक्ष के लोग भी वहां से चले गए।

