एटा में बहू को प्रेमी संग जाता देख फफककर रो पड़ा ससुर और 4 बच्चे मां ने नहीं देखा बच्चों की तरफ मुड़कर भी….
1 min read

चार बच्चों की मां की इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती, बोली—पति के साथ नहीं रहना; एसडीएम बोले महिला अपनी मर्जी से रहने को आज़ाद
सोशल मीडिया की दोस्ती एक परिवार के टूटने की वजह बन गई। एटा जिले में एक महिला, जो चार बच्चों की मां है, अपने प्रेमी के साथ जाते हुए देखी गई। बहू को रोकने की कोशिश में ससुर फफककर रो पड़ा। मामला थाने और फिर एसडीएम दफ्तर तक पहुंच गया, जहां महिला ने साफ कह दिया—”मैं अब अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती।”
इंस्टाग्राम पर हुई पहचान, चैटिंग से बढ़ी नज़दीकियां

जानकारी के मुताबिक महिला का पति कई महीनों से बाहर नौकरी करता है। इसी बीच महिला की पहचान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक युवक से हुई। पहले बातचीत शुरू हुई, फिर यह रिश्ता नजदीकियों में बदल गया।
धीरे-धीरे दोनों के बीच मुलाकातें होने लगीं। परिवार को कुछ शक हुआ तो उन्होंने नजर रखना शुरू किया।

घर से निकलते देख ससुर ने रोका, पर बहू नहीं मानी
शुक्रवार को महिला अपने प्रेमी के साथ घर से बाहर जा रही थी। तभी ससुर ने दोनों को देख लिया। उन्होंने बहू को रोकने की कोशिश की और कहा—
चार बच्चों की मां होकर तू ये क्या कर रही है? घर-परिवार की इज्जत का ख्याल कर।”
लेकिन महिला ने किसी की नहीं सुनी और प्रेमी संग जाने पर अड़ी रही। यह देख ससुर वहीं फफककर रो पड़ा।
—
पुलिस पहुंची, महिला बोली—पति के साथ नहीं रहना
घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को थाने लाकर पूछताछ की। थाने में महिला ने कहा कि उसके और पति के रिश्ते में लंबे समय से तनाव चल रहा है, इसलिए वह अब उसके साथ नहीं रहना चाहती।
—
एसडीएम बोले—महिला बालिग है, अपनी मर्जी से रहने को स्वतंत्र
मामला महिला थाना से एसडीएम एटा के पास भेजा गया। वहां महिला की काउंसलिंग की गई, लेकिन उसने अपना फैसला नहीं बदला।
एसडीएम ने बताया कि महिला बालिग है और उसने अपनी मर्जी से रहने की इच्छा जताई है। दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की जा रही है ताकि विवाद और न बढ़े।
परिवार में सन्नाटा, ससुर बोला—इज्जत मिट्टी में मिल गई
घटना के बाद पूरे परिवार में सन्नाटा पसर गया है। ससुर ने रोते हुए कहा—
चार बच्चों की मां होकर उसने जो किया, उससे घर की इज्जत मिट्टी में मिल गई।”
पड़ोसी भी इस घटना की चर्चा कर रहे हैं।
