रामघाट में कार्तिक पूर्णिमा मेले में झूला टूटने से 7 वर्षीय बच्ची की मौत पांच घायल
1 min read
घटना की सूचना पाकर उप जिलाधिकारी मनीष कुमार एसपी देहात डॉ तेजवीरसिंह सीओ शोभित कुमार घटनास्थल पर पहुंचे

रामघाट बुलन्दशहर रामघाट पर लगे कार्तिक मेले में झूला टूटने से हादसा हो गया इसमें एक बच्ची की मौत हो गई हादसे में महिला सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है आपको बता दें कार्तिक मेला गंगा स्नान के अवसर पर रामघाट में पुराने थानेके समीप झूला लगाया गया था शाम करीब 6 बजे अचानक एक झूला टूट गया। झूले में कई बच्चे सवार थे तथा कुछ लोग नीचे खड़े हुए थे

अचानक झूले का एक्सल टूटने से झूलागिर पड़ा जिसमें 7 वर्षीय बच्ची हिमांशी पुत्री भानु निवासी रामघाट की मौत हो गई और हादसे में महिला सहित पांच लोग घायल हो गए हैं। जिसमें नीरज पत्नी शशिकांत यादव निवासी रतुआ नगला महाराजपुर करण पुत्र वेद प्रकाश निवासी रामघाट जितेंद्र पुत्र करू निवासी रामघाट डब्बू पुत्र हेतराम निवासी रामघाट दीक्षा पुत्री नरेश निवासी रतुआ नगला महाराजपुर
हादसे घायल हो गए हादसे की चीख पुकार मच गई।

सूचना मिलते एसपी देहात डॉ तेजवीर सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी शोभित कुमार उप जिलाधिकारी मनीष कुमार नायब तहसीलदार गौरव कुमार रामघाट थाना प्रभारी यंग बहादुर सिंह मय पुलिस बल के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी ली मृतक लड़की का पोस्टमार्टम हेतु बुलंदशहर भेज दिया घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा

