कलयुग में भागवत कथा सुनने से होती है मोक्ष की प्राप्ति -कथा व्यास
1 min read
अतरौली.- गांव सफीपुर में चल रही सात दिवसीय भागवत कथा के चौथे दिन शनिवार को कथा वाचक पंडित गौरव देव जी ने राम जन्म एवं कृष्ण जन्म की कथा सुनायी. कहा कि कलयुग में भागवत की कथा सुनने मात्र से हर प्राणी को मोक्ष की प्राप्ति होती है. साथ ही सभी जन्मों के पापों का नाश होता है. राम जन्म एवं कृष्ण जन्म व बाल लीलाओं का वर्णन करते हुए धर्म, अर्थ, काम व मोक्ष की महत्ता पर प्रकाश डाला. यह भी बताया कि 84 लाख की योनियों में भटकने के पश्चात मानव शरीर की प्राप्ति होती है. जब-जब अत्याचार और अन्याय बढ़ता है तब तक प्रभु का अवतार होता है. प्रभु का अवतार अत्याचार को समाप्त करने और धर्म की स्थापना के लिए होता है. जब रावण का अत्याचार बढ़ा तब राम का जन्म हुआ. जब कंस ने सारी मर्यादा तोड़ी तो प्रभु श्री कृष्ण का जन्म हुआ. कथावाचक ने कहा कि भागवत कथा एक ऐसी कथा है जिसे ग्रहण करने मात्र से ही मन को शांति मिलती है. भागवत कथा सुनने से अहंकार का नाश होता है. वहीं गांव में चल रहे भागवत कथा सुनने पहुंचे कथा सुन भाव विभोर हो रहे थे. भागवत कथा को लेकर इलाके में भक्तिमय वातावरण का माहौल है. इस
अवसर भजन प्रभाकर, सोनू बृजवासी,हरिओम गिरी महाराज, चंद्रपाल, हरिप्रकाश, आकाश भारद्वाज,अशोक कुमार सिंह आदि सैकड़ो महिला श्रद्धालु उपस्थित रहे।

