Up Jansamvad News

Latest News in Hindi

विराट हिन्दू सम्मेलन का भव्य आयोजन, हिंदुत्व और संस्कारों पर हुआ गंभीर चिंतन

1 min read

अतरौली।
माधव श्रेया गेस्ट हाउस, नरोना में आज विराट हिन्दू सम्मेलन का भव्य, अनुशासित एवं गरिमामय आयोजन हिन्दू रक्षा सम्मेलन समिति चेंडोला सुजानपुर एवं जमालगढ़ी मंडल के संयुक्त तत्वावधान में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में बड़ी संख्या में मातृशक्ति, युवाओं तथा क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने सहभागिता कर हिंदुत्व की विचारधारा को गंभीरता से सुना और आत्मसात किया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री गोविंद जी (विभाग प्रचारक, हरिगढ़) ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में हिंदू समाज को एकजुट रहने का आह्वान करते हुए कहा कि संगठित समाज ही सनातन संस्कृति की रक्षा कर सकता है।
मुख्य अतिथि साध्वी सीमा किशोरी जी ने मातृशक्ति की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि परिवार में दिए जाने वाले संस्कार ही समाज और राष्ट्र की दिशा तय करते हैं।
विशिष्ट अतिथि श्री राम जी महाराज (श्रीधाम वृंदावन) ने सनातन परंपराओं और हिंदू जीवन पद्धति पर प्रकाश डालते हुए धर्म को आचरण में उतारने का संदेश दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राकेश गौड़ जी  जमालगढ़ी ने की उन्होंने सम्मेलन की सफलता के लिए सभी कार्यकर्ताओं एवं उपस्थित जनसमूह का आभार व्यक्त किया।
सम्मेलन में वक्ताओं द्वारा हिंदुत्व को आगे बढ़ाने, समाज को संगठित रखने तथा परिवार में संस्कारों की नींव मजबूत करने जैसे विषयों पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया गया। कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं प्रेरणादायक वातावरण में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर हिन्दू रक्षा दल सम्मेलन समिति के सदस्य
विश्वप्रताप जी, रामकरन जी, सुरेन्द्र जी, डॉ. सुरेन्द्र सिंह जी, फुलेन्द्र जी, देवराज जी, जवाहर सिंह जी, हेमन्त जी, ललित जी, प्रदीप जी, संतोष जी, नरुत्तम जी, करण जी, विजेन्द्र सिंह जी, विक्रांत जी, बिट्ठल जी सहित अनेक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

ROOPENDRA KUMAR
Author: ROOPENDRA KUMAR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *