जर्जर रास्ता कीचड़ गंदगी से परेशान लोगों ने किया प्रदर्शन
1 min read
जर्जर रास्ता कीचड़ गंदगी से परेशान लोगों ने किया प्रदर्शन। बिजौली क्षेत्र के ग्राम नगला बिजौली टूटी हुई सड़क गंदगी कीचड़ से परेशान लोगों ने किया प्रदर्शन। रविवार को विकासखंड बिजौली की न्याय पंचायत के ग्राम नगला बिजौली में एक सरकारी खाद का गोदाम है गोदाम के बराबर में जर्जर टूटी हुई पर सड़क पर गंदे नाली के पानी का भराव।स्थानीय लोगों का कहना है कि नाली की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है जिससे पानी आगे के लिए पास हो जाए नालियों का गंदा पानी टूटी हुई सड़क पर ही इकट्ठा होता रहता है जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है यहां आम जनता से लेकर और पढ़ने वाले बच्चों को प्रतिदिन यहां से गुजरने के लिए काफी मशक्कत करनी होती है कई बार तो यहां छात्र स्कूल जाते समय गिर भी गए हैं जिसके कारण छात्रों को विद्यालय जाने की वजह उन्हें घर वापस लौटना पड़ता है और उनका पढ़ाई का कीमती समय प्रभावित होता है इस मौके पर कलेक्टर बबलू मुकेश जयप्रकाश शर्मा नरदेव अखिलेश भारद्वाज देवेंद्र हेमा देवी नगीना निशा कुमारी अंजली कुमारी प्रियंका आदि।
