Up Jansamvad News

Latest News in Hindi

पेट्रोल पंप पर 500 रुपये के झगड़े में सेल्समैन से मारपीट, वीडियो वायरल; एक आरोपी हिरासत में

1 min read

थाना गंगीरी क्षेत्र के गंगीरी चौराहा (कासगंज रोड) स्थित हिन्दुस्तान पेट्रोल पंप पर मंगलवार सुबह दो कर्मचारियों के बीच छोटी सी बात पर विवाद बढ़ गया, जो जल्द ही मारपीट में बदल गया। घटना में एक पक्ष ने अपने गांव से लोगों को बुलाकर दूसरे कर्मचारी पर हमला कर दिया। पूरी घटना पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।जानकारी के अनुसार, संजय नगर, छर्रा निवासी कर्मचारी अशोक और रामपुर निवासी सेल्समैन मनोज के बीच एक ग्राहक के गिरे हुए 500 रुपये के नोट को लेकर गाली-गलौज हुई। विवाद बढ़ने पर मनोज ने अपने गांव से करीब दर्जन भर लोगों को बुला लिया। इन लोगों ने पहुंचकर अशोक के साथ जमकर मारपीट की। पीड़ित अशोक ने थाने में तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई।पुलिस ने मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली। थाना गंगीरी से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 27 जनवरी 2026 को घटना की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचा गया। जांच में पाया गया कि 500 रुपये के नोट को लेकर दोनों कर्मचारियों में वाद-विवाद हुआ, जिसमें मनोज ने अपने साथियों को बुलाकर अशोक पर हमला करवाया। पीड़ित की तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है और आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है। मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है।क्षेत्राधिकारी अतरौली श्री राजीव द्विवेदी ने बताया:
“घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। दोनों पक्षों के बीच 500 रुपये के नोट को लेकर विवाद हुआ था, जो मारपीट में बदल गया। एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच चल रही है। कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।”पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ऐसी छोटी-मोटी बातों पर उग्र न हों और विवाद की स्थिति में शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाएं। घटना से इलाके में चर्चा का विषय बन गया है, जबकि वीडियो वायरल होने से लोगों में आक्रोश भी देखा जा रहा है।

ROOPENDRA KUMAR
Author: ROOPENDRA KUMAR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *