Up Jansamvad News

Latest News in Hindi

अतरौली पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को पकड़ा, कान के कुण्डल और नकदी चोरी के आरोप में भेजा जेल

1 min read

अतरौली पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को पकड़ा, कान के कुण्डल और नकदी चोरी के आरोप में भेजा जेल

अतरौली पुलिस ने टप्पेबाजी के एक मामले में 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश महेश कुमार को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर एक महिला से कान के कुण्डल और नकदी छीनने का आरोप है।
यह घटना 29 सितंबर 2025 को अतरौली के अवंती बाई चौराहे स्थित जियो पेट्रोल पंप के पास हुई थी। वादी की मां से टप्पेबाजी कर कान के कुण्डल और 7500 रुपये छीन लिए गए थे। इस संबंध में अतरौली थाने में मु0अ0सं0 578/25 धारा 318 (4)/303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था।

पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए वांछित अभियुक्त महेश कुमार पुत्र हरनारायण को थाना क्षेत्र मडराक से गिरफ्तार किया। आरोपी नगरिया महरावल, थाना गभाना का निवासी है। पुलिस ने उसके पास से चोरी के 1600 रुपये भी बरामद किए हैं। बरामदगी के आधार पर मामले में धारा 317 (2) बीएनएस की वृद्धि की गई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ने महेश कुमार पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया था। आरोपी का लंबा आपराधिक इतिहास है, जिसमें अतरौली और हरदुआगंज थानों में टप्पेबाजी और चोरी के कई मामले दर्ज हैं।
थाना प्रभारी अंकित सिंह ने आज मंगलवार शाम 5:00 बजे बताया कि आरोपी को न्यायक हिरासत में भेज दिया है।

ROOPENDRA KUMAR
Author: ROOPENDRA KUMAR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *