पूर्णमासी पर सांकरा गंगाघाट पर स्नान करने आये युवक की गंगा जी में डूबने से मौत
1 min read
सांकरा के गंगाघाट पर पूर्णमासी के चलते गंगा स्नान करने आये युवक सुमित पुत्र भूमिराज सिह निवासी लालगड़ी सिकन्दराराऊ हाथरस की गंगा में डूबने से मौत हो गई।युवक अपनी बुआ गुलरिया के यहाँ पर आया हुआ था पूर्णमासी पर गुलरिया के युवको के साथ सांकरा कच्चे गंगाघाट पर स्नान के समय डूबने से मौत हो गई सांकरा गंगाघाट पर्यटन विकास सेवा समिति रजि0के विनय यादव- सस्थापक ने घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया। यादव ने कहा कि सांकरा गंगाघाट पर पक्के गंगाघाट का निर्माण नही हो जाता तब तक इस तरह की घटनाये होती रही हैं और होती रहेगी। शासन व प्रशासन में आँख बंद किये बैठे लोग तमाशा देखने का कार्य कर रहे हैं।