शासन व प्रशासन से बैर नहीं रोड नहीं तो वोट नहीं… रोड नहीं बना तो 24 ही नहीं 27 में भी चुनाव बहिष्कार
1 min read
शासन व प्रशासन से बैर नहीं रोड नहीं तो व
???? अतरौली क्षेत्र में स्टेशन रोड को लेकर एक चर्चा का विषय बन गया है गांव-गांव लोगों को समझाया जा रहा है और लोगों ने एक संकल्प लिया है कि रोड नहीं तो वोट नहीं जनता ने कहा है कि जब ₹100 का चालाना ₹1000 का हो सकता है तो रोड क्यों नहीं जिस तरह सरकार ने अपने रेट बढ़ाए हैं उसी तरह से सरकार ने जनता को गुमराह किया जा रहा है और लोगों ने कहा कि आज तक विकास कार्य नहीं हुआ जनता में इतना बड़ा आक्रोश है कि आज बैठक में यह कहा कि 20 जून को इससे भी बड़ा सड़कों को लेकर आंदोलन होगा रोड नहीं तो वोट नहीं हम किसी के खिलाफ नहीं है हमारा सड़क का विकास नहीं तो वोट नहीं योगी मोदी के नाम पर वोट लेकर एक ऐसा सांसद है जो 9 वर्षों से जनता के बीच में नहीं आया है उसे इतना भरोसा है कि जनता सिर्फ योगी मोदी के नाम पर वोट दे रही है तो मैं विकास कार्य क्यों कराऊं क्योंकि योगी मोदी के नाम पर वोट लेने वाले आज एसी में बैठे हैं और पब्लिक अपने विकास कार्यों को लेकर सड़क पर उतर चुकी है और जगह-जगह लगभग 50 बैनर क्षेत्र में लगाए जा चुके हैं आज इस बैठक में लगभग 500 से अधिकारी लोग शामिल हुए
???? मौके पर नरेंद्र सिंह डीलर के पी सिंह जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र लोधी जिला पंचायत सदस्य डॉ रविंद्र पाल सिंह जिला पंचायत सदस्य विनोद बजरंगी मदन पाल सिंह लोधी केपी सिंह टिंकू जिया सूरज चंद संजय गिरी गजेंद्र जी धर्मपाल सिंह लालाराम तिलक सिंह मोहन सिंह अनिल कुमार आलमपुर रोहन सिंह डीलर पंकज सिंह धानसा नीतू इंद्रपाल सिंह सचिन भारद्वाज प्रमोद नरेंद्र सिंह दुष्यंत सिंह जेपी हिंदुस्तानी राजकुमार वीरेंद्र सिंह सीता राम नरेश कुमार रविंद्र कुमार दलजीत सिंह बाल्मीकि दिनेश कुमार जोशी बघेल भंवरी सिंह राहुल कृपाल सिंह संजय आर गिरीश कुमार नरेश जी कृष्ण कुमार बजरंगी पप्पू सिंह रवि कुमार गोपाल कुमार अकरम भाई अमर सिंह लक्की राजपूत विनोद कुमार आकाश गिरी पवन गिरी ध्रुव राजपूत नकुल सिंह राजकुमार वसई प्रेमपाल सिंह कीरत सिंह रामप्रकाश राहुल प्रदीप कुमार ज्ञानचंद वार्ष्णेय योगेश वार्ष्णेय विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल बालकिशन गजेंद्र सिंह राजकुमार शेरपुर अंकुर शर्मा जी वेद प्रकाश आर्य प्रमोद जी ने बैठक कर आप उसी चर्चा कर लोगों ने संकल्प लिया है कि जब तक रोड नहीं बनेगा जब तक आंदोलन खत्म नहीं होगा आगे भी यह लड़ाई चलती रहेगी जब तक रोड निर्माण नहीं जब तक वोट नहीं
???? अमर उजाला अखबार में खबर प्रकाशित की गई है कि क्षेत्र के शिक्षा राज्य मंत्री श्री संदीप सिंह जी ने लोक निर्माण मंत्री जी से रोड को लेकर वार्ता की है