हिन्दू रक्षा दल ने साक्षी की निर्मम हत्या को लेकर निकला कैंडल मार्च दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि।
1 min read
हिन्दू रक्षा दल हरिगढ़ महानगर द्वारा पिछले दिनों हुई।साक्षी की निर्मम हत्या को लेकर सारसोल से सारसोल चौराहे तक कैंडल मार्च निकला भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। महानगर अध्यक्ष मोहित लोधी ने कहा की जिस तरह यह घटना दिल्ली मे हुई है अगर उत्तर प्रदेश मे होती तो अब तक हत्यारे की गाड़ी पलट गई होती मौजूद रहे मोहित लोधी महानगर अध्यक्ष, सोनू शर्मा,विमल गौतम,मनोज कुमार,दीपक लोधी,मुनेश,अनिल,
विराट,ललित, और भी लोग कार्यकर्ता मौजूद रहे।
