किसानों की समस्याओं को लेकर सौंपा पांच सूत्रीय समस्या पत्र
1 min read
भारतीय किसान यूनियन की पंचायत छर्रा ब्लाक के टिनशेड में श्री रामसिंह की अध्यक्षता में हुई संचालन श्री शिवकुमार सिंह ने किया जिसमें संगठन को मजबूत करने का सभी ने आह्वान किया पंचायत को सम्बोधित करते हुए पूर्व जिला महासचिव चौधरी नवाब सिंह ने कहा जायद मौसम की मक्का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2225 रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीद 15 जून से शुरू करने के प्रदेश सरकार ने आदेश जारी कर दिए परंतु खरीद बीस दिन बाद भी शुरू नहीं की गयी है और धान रोपाई सहित खरीफ फसलों की बुवाई युद्ध स्तर पर शुरू हो चुकी है बाजार में डीएपी उर्वरक पूरी तरह से नदारद है आदि समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को 5 सूत्रीय समस्या पत्र खंड विकास अधिकारी गगीरी के प्रतिनिधि अरविंद कुमार वरिष्ठ सहायक छर्रा को दिया गया जिसमें 1 जायद मक्का बाजरा आदि फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य 3000 रु प्रति क्विंटल किया जाय तथा शीघ्र ही खरीद शुरू की जाय 2 रासायनिक उर्वरकों की कालाबाजारी रोकने हेतु एफ ओ आर व्यवस्था को लागू किया जाए भरपूर मात्रा में डीएपी उर्वरक उपलब्ध कराई जाए 3 बिजली विभाग का निजी करण बंद किया जाए सिंचाई हेतु निजी नलकूपों को 18 घंटे रोजाना निर्बाध बिजली फ्री दी जाय 4 जो विधुत लाइनें मकानों के ऊपर से गुजर रही है उन्हें विभागीय खर्च पर अन्यत्र हटाया जाय सभी गांवों में बनच केबिल शीघ्र ही डाली जाए जिससे गांवों में आये दिन होने वाली दुघर्टनाओं से निजात मिल सके बिजली विभाग के सभी रिक्त पदों पर भर्ती की जाय साथ ही घोषणा की छर्रा को तहसील बनाने को लेकर दि 5 जौलाई दिन शनिवार को कस्बा छर्रा में जागरूकता रैली निकाली जाएगी सभी किसानों मजदूरों जन सामान्य से सुबह 10 बजे तक आर्य समाज मंदिर परिसर छर्रा में भारी संख्या में पहुंचने का आह्वान किया गया समस्या पत्र देने वालों में पूर्व जिला महासचिव चौधरी नवाब सिंह थान सिंह लक्ष्मण सिंह लखमी सिंह जुगेंद्र सिंह रामदास सिंह सूरजपाल अमरसिंह गुलाब सिंह छतरसिंह रियाजउद्दीन सब्बीर खां सुभाष चन्द्र गुप्ता बाबूसिंह अमरसिंह शिवाजीत सिंह वीरेंद्र सिंह आनंद प्रकाश आदि शामिल थे