छर्रा को तहसील बनाने के लिए 5 जुलाई को निकाला जाएगा विशाल जुलूस
1 min read
छर्रा को तहसील बनाने को लेकर दि 5 जुलाई दिन शनिवार को कस्बा छर्रा में विशाल जुलूस निकाला जाएगा जो आर्य समाज मंदिर परिसर छर्रा से शुरू होकर मंडी परिसर में जायगा कस्बा छर्रा में घूमेगा उसके बाद शिव मंदिर परिसर में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को छर्रा को तहसील बनाने को लेकर ज्ञापन एसडीएम अतरौली को सौंपा जायेगा सभी जन सामान्य से एक दिन का बहुमूल्य समय निकालकर आर्य समाज मंदिर परिसर में समय 10 बजे तक भारी से भारी संख्या में सपरिवार सभी गांववासी जरूर जरूर ही पहुंचे यह आप सभी की भविष्य की पीढ़ियों के भले के लिए संघर्ष किया जा रहा है इस नेक काम में कतई भी भूल व विलम्ब मत करना एक दिन काम छोड़ने से खास नुकसान नहीं होगा यदि छर्रा तहसील बनायी जाती है तो सब की पीढ़ियों को सुविधा उपलब्ध होगी कतई भी भूल मत करना आपकी भारी संख्या में उपस्थिति बहुत ही अनिवार्य है। यह जानकारी भारतीय किसान यूनियन के पूर्व जिला महासचिव चौधरी नवाब सिंह ने दी।