भोले बाबा के छप्पन भोग गणेश रूप के दर्शनअद्धभुत श्रृंगार देख भक्त हुए मोहितश्री रत्नेश्वर धाम गणेश रूपऔर बड़े महादेव मंदिर पर 56 भोग
1 min read
भोले बाबा के छप्पन भोग गणेश रूप के दर्शन
अद्धभुत श्रृंगार देख भक्त हुए मोहित
श्री रत्नेश्वर धाम गणेश रूपऔर बड़े महादेव मंदिर पर 56 भोग
अतरौली: नगर के पाली नहल रोड स्थित बडा महादेव मंदिर और मौहल्ला भानपाडा स्थित श्री रत्नेश्वर धाम मंदिर पर गणेश रूप व छप्पन भोग सजाया गया। जहां बाबा के भक्त देवो के देव महादेव के अद्धभुत रूप के दर्शन कर आनंदित हो उठे और बाबा से मनौतियां मांगी।सावन के तीसरी सोमबार को मंदिरो में भव्य छप्पन भोग गणेश रूप का आयोजन किया गया ।जिसमें मंदिर प्रांगण मे भव्य सजावट करी गयी जिस से मंदिर की छटा देखते ही बन रही थी भगवान शिव को तरह तरह के छप्पन भोग का प्रसाद बड़े महादेव पर चढ़ाया गया। व गणेश रूप रत्नेश्वर धाम बाबा का अनोखा श्रृंगार कन्हैया वर्मा व प्रदीप कुमार और विनोद सैनी ने किया.फूल बंगले मे विराजे बाबा के दर्शन के लिए शाम से देर रात तक श्रद्धांलू लगातार आते रहे। भक्तों के लिए मंदिर कमेटी द्वारा बहुत ही सुन्दर व्यवस्था की गयी थी फूल बँगले मे छप्पन भोग के दर्शन दे रहे देवो के देव महादेव का मनमोहक सरूप और बीच बीच इत्र और फूलो की वर्षा सुंदर फूल बँगले को अद्भुत बना रहा था। भगवान का सजा हुआ स्वरुप अलग ही नजर आ रहा था। भक्त अपने आराध्य के मनमोहक दर्शन पा कर पूरा आनन्द उठा रहे थे। वहीं मन्दिर मे भगवान शिव जी का चन्दन,ग़ुलाल गुलाब,गेंदा मोंगरा,लिली,पराजिता आदि के फूलों से आकर्षक फूलबंगला सजाया गया हजारों भक्तो ने दर्शन कर पुन्य लाभ कमाया इस अवसर पर मंदिर पर प्रसाद का वितरण हुआ
सुरक्षा की दृष्टि से नगर कोतवाल सत्यवीर सिंह मय फ़ोर्स के मंदिर परिसर का निरक्षण करते रहे भानपाडा चौकी इंचार्ज रविंद्र कुमार फ़ोर्स के साथ रात तक सुरक्षा व्यवस्था देखते रहे
इस मौके पर – मंदिर के सेवार्थ सुमित पंडित जी,गौरव वर्मा कन्हैया वर्मा,प्रदीप कसेरा,,विकास शर्मा विष्णु दत्त शर्मा,चिंटू चौधरी, प्रभात सक्सैना,इंजीनियर हिमांशु मित्तल,राजीव अग्रवाल,
बॉबी कुमार,अनुराग गौड़,संदीप शर्मा, देवेंद्रसिंह, मुन्नालाल, नविन दीक्षित, राकेश शर्मा, मुकेश सैनी, विनोद कुमार,आकश कुमार आदि थे