स्कूल का मनाया सिल्वर जुबली वर्ष 25वीं वर्षगांठ, बच्चों ने दी यादगार प्रस्तुति
1 min read



अतरौली नगर के सेंट मैरी पब्लिक स्कूल स्कूल की स्थापना की 25वीं वर्षगांठ रजत जयन्ती समारोह के रूप में मनाई। स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की यादगार प्रस्तुति प्रस्तुत की।
कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह लोधी ने सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर स्कूल के अतीत से वर्तमान तक की यात्रा को एवं आज के समाज के भिन्न-भिन्न रूपों को गीत-संगीत, नृत्य, नाटक आदि के रूप में प्रस्तुत किया, जिसको सभी उपस्थित दर्शकों ने अपनी आँखों एवं हृदय से निहारा वहीं अपने नौनिहालों की प्रतिभा को अभिभावकों ने भी निहारते हुए उनके शिक्षकों, प्रशिक्षकों एवं विद्यार्थियों की प्रतिभा, लगन व मेहनत की हृदय से सराहना एवं प्रसंसा की।
स्कूल के प्रबंधक पवन कुमार ने स्कूल के शुरूआत से वर्तमान काल तक के सभी प्रबंधक, सेवानिवृत अध्यापक /अध्यापिकाएं एवं किसी भी रूप में स्कूल से साथ जुड़े रहे सभी गणमान्य व्यक्तियों एवं सेवानिवृत अध्यापिकाओं व अन्य कार्मचारियों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य धर्मिष्ठा शर्मा, अवधेश शर्मा, बिट्टू शर्मा मौजूद रहे।