बच्चों ने शिक्षा को लेकर किया जागरूक, निकाली रैली
1 min read
Atrauli Aligarh
बिजौली ब्लॉक के गांव सफीपुर में गुरुवार को प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्कूल चलो अभियान के तहत शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक किया। बच्चों ने स्कूल चलो अभियान,व संचारी रोग जागरूकता के तहत पूरे गांव में भ्रमण कर रैली निकाली गई।
इंचार्ज प्रधानाध्यापक सुनील कुमार की अगुवाई में बच्चों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, हम बच्चों का नारा है शिक्षा अधिकार हमारा है, आधी रोटी खाएंगे स्कूल जरूर जाएंगे आदि नारे लगाकर पूरे गांव में रैली निकाली, और बच्चों के अभिभावकों को जागरूक किया। प्रधानाध्यापक सुनील कुमार ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों का शत- प्रतिशत नामांकन और नियमित स्कूल आना सुनिश्चित कराना है
इस मौके पर प्रधानाध्यापक सुनील कुमार, गुंजन गुप्ता, पीयूष कुमार शर्मा,हेमलता शर्मा, मनोरमा शर्मा, और आंगनबाड़ी सहायिका मौजूद रही।