Recent Posts

Up Jansamvad News

Latest News in Hindi

अतरौली में मत्स्य पालन पट्टा आवंटन 11 जून को

1 min read


लक्ष्य आपूर्ति तक प्रत्येक माह के प्रथम बुधवार को किया जाएगा पट्टा शिविर का आयोजन

अलीगढ़ 28 मई 2025 (सू0वि0): उप जिलाधिकारी अतरौली मोहम्मद अमान ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सर्व साधारण को बताया है कि तहसील अतरौली के विभिन्न ग्रामों के 74 तालाबों को मत्स्य पालन के लिए आगामी 10 वर्षों के लिये पट्टा शिविर का आयोजन 11 जून 2025 एवं लक्ष्य पूर्ति तक प्रत्येक माह के प्रथम बुधवार को प्रातः 11 बजे से तहसील सभा कक्ष में तहसीलदार अतरौली की अध्यक्षता में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पट्टा आवंटन 2500-5000 रूपये प्रति हेक्टेयर की दर से किया जाएगा एवं 2 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल के तालाब/पोखर पंजीकृत मत्स्य जीवी सहकारी समितियों को 10 हजार रूपये प्रति हेक्टेयर की दर से आवंटित किये जाएंगे।
उन्होंने बताया तहसील अतरौली के ग्राम लोहगढ़, खुलावली (हबीबपुर), दादों, भवीगढ़, सलारपुर, पैडारा, मौहम्मदपुर बढ़ैरा, बैमवीरपुर, मनैना उम्मेदपुर, हसनपुर, खानपुर खिटौली, छौगवां, सिरसा, तरैंची, सिंहपुर हिम्मतपुर, चन्दौआ गोवर्धनपुर, बीसनपुर वाहनपुर, लहास्की, अभय बहलोलपुर, नाह, बजीतपुर, समैना ततारपुर, दरी अलावलपुर, जामुना, शाहजहांबाद, हरदोई, नगला निजाम, नौगवां, कासिमपुर खुशीपुर, भमोरी बुजुर्ग, रहमापुर, रजातऊ सेऊपुर, नरूपुरा कटका, राजमऊ, बिजौली, मदापुर, पिपलोई, ऊतरा, आलमपुर रानी, रहमापुर, भमसोई हुसैनपुर, सिंधौली खुर्द, मौहकमपुर दादों, हुसैनपुर शहजादपुर, औधाखेड़ा, भमोरी खुर्द, शाहपुर कोटरा, निसारपुर, पालीमुकीमपुर, दत्ताचोली, अटा, हारूनपुर, गाजीपुर एवं किरतौली के तालाबों को मत्स्य पालन के लिए आवंटित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक पात्र व्यक्ति खसरा, खतौनी, जाति एवं आय प्रमाण पत्र के साथ 11 जून को आयोजित होने वाले शिविर के साथ ही लक्ष्य आपूर्ति तक प्रत्येक माह के प्रथम बुधवार को प्रातः 11 बजे से 2 बजे तक तहसील अतरौली सभाकक्ष में अपना आवेदन कर सकते हैं। अपरान्ह 02 बजे के बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
———
                                                                         सहायक निदेशक सूचना, अलीगढ़।

ROOPENDRA KUMAR
Author: ROOPENDRA KUMAR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed