सफीपुर में सात दिवसीय कथा का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ
1 min read


Atrauli : Aligarh
गांव सफीपुर में बुधवार को सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ। कथा स्थल से डीजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा में बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु पीले वस्त्र पहनकर व सिर पर कलश धारण कर शामिल हुई। कलश यात्रा पूरे गांव से गुजरती हुई कार्यक्रम स्थल पर पहुंची। भागवत कथा का आयोजन हरिओम गिरी महाराज के सानिध्य में हो रहा है। जहां कथा ब्यास पंडित गौरव देव जी महाराज ने आयोजन स्थल पर कलश को धार्मिक विधि एवं मंत्रोच्चरण के साथ स्थापित किए। आरती के साथ शुरू की गई श्रीमद् भागवत कथा में कथा व्यास पंडित गौरव देव जी महाराज ने श्रीमद्भागवत पुराण की जानकारी देते हुए कहा कि श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करने से मानव जीवन में एक जन्म नहीं अपितु हमारे कई जन्मों के पापों का नाश होने के साथ ही हमारे शुभ कर्मों का उदय होता है। कथा सुनने मात्र से जीव जन्म और मरण के बंधन से मुक्त हो जाता है। इस अवसर पर चंद्रपाल भगत जी, हरिप्रकाश बघेल, ओमवीर सिंह, वीरीसिंह, जुगेंद्र सिंह,महाराज सिंह, सुनील बघेल, चतुरी सिंह आदि सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।