अतरौली में महात्मा गांधी की प्रतिमा से चश्मा गायब, प्रशासन बेखबर
1 min read
Atrauli: अतरौली में शीशा के फ्रेम में लगी महात्मा गांधी की प्रतिमा से चश्मा गायब, प्रशासन बेखबर।
हैरानी की बात यह है कि इस मामले से न तो नगर पालिका और न ही पुलिस प्रशासन को कोई जानकारी है
अतरौली नगर पालिका परिषद कार्यालय के सामने लगी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा से चश्मा रहस्यमय तरीके से गायब हो गया।यह घटना अतरौली कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा चौकी अतरौली में हुई है। हैरानी की बात यह है कि इस मामले से न तो नगर पालिका और न ही पुलिस प्रशासन को कोई जानकारी है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह घटना पिछले कुछ महीनों में हुई होगी, लेकिन अभी तक इसकी कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई। लोगों में इस घटना को लेकर गहरा रोष है। एक स्थानीय निवासी ने कहा, “राष्ट्रपिता की प्रतिमा के साथ ऐसी हरकत शर्मनाक है। प्रशासन को तुरंत कार्रवाई कर चोर को पकड़ना चाहिए और प्रतिमा को पहले जैसा करना चाहिए।”
यह मामला तब सामने आया जब कुछ लोगों ने प्रतिमा को बिना चश्मों के देखा और इसकी सूचना आसपास के लोगों को दी। हालांकि, अभी तक नगर पालिका या पुलिस की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया है। हमने नगर पालिका परिषद अतरौली की अधिशासी अधिकारी श्रीमती वंदना शर्मा से बात की तो उन्होंने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। अगर इस तरह की घटना हुई है तो चश्मा को लगवा दिया जाएगा। इस घटना ने प्रशासन की लापरवाही पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि इस मामले की जांच हो और दोषी को सजा दी जाए।