धन फाइनेंस सर्विस लिमिटेड पर ठगी का आरोप, सैकड़ों लोगों का पैसा लेकर फरार
1 min read
धन फाइनेंस सर्विस लिमिटेड पर ठगी का आरोप, सैकड़ों ग्रामीणों का पैसा लेकर फरार
अतरौली (अलीगढ़): धन फाइनेंस सर्विस लिमिटेड कंपनी पर दर्जनों गांवों के सैकड़ों लोगों के साथ ठगी का गंभीर आरोप लगा है। कंपनी ने ग्रामीणों को ₹2330 रजिस्ट्रेशन के नाम पर जमा करने को कहा जिसमें साठ हजार देने का लालच दिया, लेकिन अब कंपनी पैसा लेकर फरार हो गई है। गुस्साए ग्रामीण जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र लोधी के साथ अतरौली कोतवाली में पहुंचे। सैकड़ों महिलाएं और पुरुष थाने पहुंचे और पुलिस से कंपनी के खिलाफ कार्रवाई व अपने पैसे वापस दिलाने की गुहार लगाई। और तहरीर लिखकर दी।
प्रभावित ग्रामीणों का कहना है कि कंपनी के एजेंटों ने गांव-गांव जाकर लोगों को झांसा दिया। बताया कि धन फाइनेंस सर्विस लिमिटेड कंपनी आपको लोन देती है जिसमें आपको रजिस्ट्रेशन के नाम पर ₹2330 देने होते हैं जिसमें 24 घंटे में आपको बिजनेस करने के लिए ₹60000 देती है। जो आपको महीने में किस्त के तौर पर चुकानी होगी। प्रभावित ग्रामीणों ने अतरौली ऑफिस पर आकर देखा तो वहां ताला लटका हुआ मिला। और उनकी गाढ़ी कमाई हड़प ली। कई लोगों ने अपनी बचत और उधार के पैसे कंपनी में निवेश किए थे। अब कंपनी के फरार होने से ग्रामीणों में आक्रोश है।
अतरौली कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शिकायत दर्ज कर ली गई है और कंपनी के मालिकों व एजेंटों की तलाश की जा रही है।