अतरौली में शहीद स्मारक पार्क का हुआ भूमि पूजन
1 min read

रूपेंद्र कुमार
अतरौली में शहीद स्मारक पार्क का भूमि पूजन किया गया। यह कार्यक्रम पूर्व सैनिक जन कल्याण समिति के संरक्षण में नगर पालिका अतरौली द्वारा रामघाट रोड स्थित गांव शेखुपुर के निकट किया गया। स्मारक का निर्माण नगर पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह लोधी के प्रयासों से हो रहा है।
कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह लोधी व अधिशासी अधिकारी वंदना शर्मा ने भूमि पूजन किया। पंडित दयाशंकर मिश्रा ने हवन यज्ञ यज्ञ किया।पूर्व सैनिक जन कल्याण समिति के अध्यक्ष सूबेदार ओमवीर सिंह व कैप्टन रमेश चंद ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया।
समारोह में हवलदार नेकसे सिंह,हवलदार सतपाल सिंह,हवलदार वीरेंद्र सिंह, कैप्टन जोगिंदर सिंह,हवलदार नेम सिंह, हवलदार धर्मवीर सिंह, हवलदार रमेश चंद, केहरी सिंह, टोड़ी सिंह, इंद्रपाल सिंह, परम सिंह, रामबाबू सिंह, विनोद कुमार,जोगिंदर सिंह, सूबेदार परम सिंह, महाराज सिंह ,नायक सुधीर सिंह, केशव कुमार ,नरेंद्र चौधरी समेत कई पूर्व सैनिक भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में लगभग 50 लोगों ने हिस्सा लिया।
संगठन के अध्यक्ष सूबेदार ओमवीर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि सैनिकों की वजह से ही देश में शांति का माहौल है और लोग त्योहार मना पाते हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों की करीब 15 सालों से मांग थी कि अतरौली में शहीद स्मारक पार्क बने। जो नगर पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह लोधी के द्वारा पूरा हुआ है।