Recent Posts

Up Jansamvad News

Latest News in Hindi

मण्डलायुक्त ने अतरौली सम्पूर्ण समाधान दिवस का निरीक्षण कर शिकायतों का कराया निस्तारण

1 min read



*न्यायालयों में लंबित वादो को सम्पूर्ण समाधान दिवस के पटल पर न लाया जाए*

*मण्डलायुक्त ने प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापरक व समयबद्धता से निस्तारण के दिए निर्देश*

अलीगढ़ 01 मार्च 2025 (सू0वि0): आयुक्त अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़ संगीता सिंह द्वारा तहसील अतरौली के एनैक्सी सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस का निरीक्षण कर शिकायत निस्तारण की गुणवत्ता को परखा गया। इस मौके पर उन्होंने सम्पूर्ण समाधान दिवस में आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुन उनका गुणवत्तापरक निस्तारण कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को संदर्भित कर ससमय निस्तारण के निर्देश दिए। मण्डलायुक्त के कई प्रकरण ऐसे आए जिनमें न्यायालयों में वाद लम्बित हैं, ऐसे प्रकरणों में उन्होंने फरियादियों से अपील करते हुए कहा कि न्यायालयों में विचाराधीन प्रकरणों को सम्पूर्ण समाधान दिवस के पटल पर न लाएं ताकि अन्य फरियादियों व अधिकारियों का समय प्रभावित न हो।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में नई तहसील क्षेत्र निवासी कलियान सिंह ने खेतों में गटर के गंदे पानी राके जाने की शिकायत के फर्जी निस्तारण के बारे में कहा कि कई बार शिकायत किए जाने के बावजूद फर्जी रिपोर्ट लगाकर निस्तारण कर दिया गया है। इस पर मण्डलायुक्त ने नायब तहसीलदार को स्वयं मौके पर पहुॅच शिकायत निस्तारण के निर्देश दिए। ब्लॉक गंगीरी के ग्राम दहेली निवासी जुगेन्द्र सिंह ने विपक्षीगणों द्वारा चकरोड को खेत में मिलाने की शिकायत दर्ज कराई गई, जिस पर राजस्व निरीक्षक छर्रा एवं एसएचओ छर्रा को संयुक्त रूप से मौका मुआयना कर समस्या निस्तारण के निर्देश दिए गए। जल जीवन मिशन में कार्य कर रही कार्यदायी संस्था पीएनसी इंफ्राटेक के राजेन्द्र प्रसाद धाकड़ ने बताया कि बिजौली के अलीपुर सीसई ग्राम में योजना के तहत चिन्हित भूमि पर कार्य आरम्भ कर दिया गया परन्तु अब ग्रामीणों के रास्ता अवरूद्ध करने के कार्य प्रभावित हो रहा है। इस पर कमिश्नर ने राजस्व निरीक्षक को मौके पर पहुॅच स्थलीय निरीक्षण कर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ब्लॉक अतरौली के ग्राम कासिमपुर-गदाईपुर निवासी भगवंत सिंह ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी वर्ष 2021 से वृद्धावस्था पंेशन आ रही थी जिसमें वर्ष 2024 में उसे मृत दर्शाकर पेंशन रोक दी गई। इस पर मण्डलायुक्त ने जिला समाज कल्याण अधिकारियों को प्राथमिकता से प्रकरण के निस्तारण के निर्देश दिए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में इसके साथ ही चकरोड एवं चारागाह की भूमि पर अवैध कब्जे, विद्युत लाइन स्थानान्तरण, किसान सम्मान निधि, फसल बीमा, प्रधानमंत्री आवास, पेड़ कटान की अनुमति, विद्यालय की फर्जी मान्यता समेत अन्य प्रकरण प्राप्त हुए जिस पर मण्डलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्धारित समयावधि में शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण कराया जाए। मौके पर 40 शिकायतें प्राप्त हुईं जिनमें से राजस्व की 12, विकास की 08, पुलिस की 10, विद्युत की 05, नगर पालिका व आपूर्ति विभाग की 02-02 शिकायतें शामिल रहीं।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में एसएसपी संजीव सुमन, सीडीओ प्रखर कुमार सिंह, एसडीएम साहिल कुमार, तहसीलदार रामगोपाल वर्मा, बीडीओ अतरौली वेदप्रकाश, बीडीओ गंगीरी स्मृति सिंह, सीओ अतरौली सर्जना सिंह, पीडी भाल चन्द त्रिपाठी, सीएमओ डा0 नीरज त्यागी समेत अन्य जिला, तहसील व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

                                      

ROOPENDRA KUMAR
Author: ROOPENDRA KUMAR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed