Recent Posts

Up Jansamvad News

Latest News in Hindi

गंगा घाटों पर श्रमदान कर चलाया गया स्वच्छता अभियान,गंगा आरती कर जन समुदाय को गंगा स्वच्छता की दिलाई गई शपथ

1 min read



गंगा स्वच्छता पखवाड़ा-2025 का हुआ शुभारंभ

गंगा घाटों पर श्रमदान कर चलाया गया स्वच्छता अभियान

सांयकाल गंगा आरती कर जन समुदाय को गंगा स्वच्छता की दिलाई गई शपथ

अलीगढ़ 19 मार्च 2024 (सू0वि0): राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, जल शक्ति मंत्रालय के निर्देशानुसार सांकरा गंगा घाट पर मुख्य कार्यक्रम आयोजित कर गंगा स्वच्छता पखवाड़ा-2025 का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर 08 गंगा ग्रामों में श्रमदान, स्वच्छता अभियान चलाया गया। सांयकाल गंगा आरती एवं दीपदान कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
रेंजर महफूज अली ने बताया कि जिला गंगा समिति एवं वन विभाग द्वारा मॉ गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने के लिए गंगा घाटों से कपड़े, पॉलिथिन, धार्मिक वस्तुएं एवं अन्य प्रकार का कचरा एकत्रित कर निस्तारित किया गया। परियोजना अधिकारी नमामि गंगे आलोक कुमार ने कहा कि इस तरह के प्रयास न केवल नदी की स्वच्छता बनाए रखने में सहायक होते हैं बल्कि जल संरक्षण और पर्यावरण संतुलन के प्रति समाज में जागरूकता भी बढ़ाते हैं। इस दौरान सदस्य जिला गंगा समिति ज्ञानेश शर्मा ने उपस्थित जन समुदाय को गंगा स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए लोगों में गंगा संरक्षण के प्रति आत्मविश्वास को जगाया।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दिनेश यादव, चौकी इंचार्ज सतीश चन्द्र, आरती बटुक कपिल शर्मा, योगेश गौतम, अतुल भारद्वाज, यशपाल यादव समेत अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
—–
                                                             

ROOPENDRA KUMAR
Author: ROOPENDRA KUMAR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed