डीएम ने तहसील अतरौली, सांकरा गंगा घाट एवं कछुआ संरक्षण केंद्र किरतौली का किया निरीक्षण
1 min read
तहसील में लम्बित वादों को समयबद्धता से निस्तारित करने के दिए निर्देश

महाशिवरात्रि पर्व के दौरान गंगा घाट पर सुरक्षा के समुचित प्रबंध किए जाएं

घाट पर बैरीकेडिंग, नौका, गोताखोर, प्रकाश व्यवस्था के साथ ही काबड़ यात्रा के दौरान रूट डायवर्जन एवं अन्य समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं

वृक्षारोपण के उपरांत पौधों की जीवितता सुनिश्चित करने के लिए की जाए समुचित देखभाल

अलीगढ़ 05 फरवरी 2025 (सू0वि0): जिलाधिकारी संजीव रंजन द्वारा बुधवार को तहसील अतरौली, सांकरा गंगा घाट एवं कछुआ संरक्षण केंद्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने तहसील परिसर का भ्रमण कर साफ-सफाई व्यवस्था का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने सिहद्धा (सीमा स्तम्भ), खसरा फीडिंग (एग्री स्टैक), अंश निर्धारण, विरासम, फार्मर रजिस्ट्री, ई-खसरा पड़ताल एवं धारा 24, 34 व 67 के तहत लंबिअत राजस्व वादों के बारे में जानकारी कर उनके समयबद्धता से निस्तारण के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप तहसील में सभी न्यायालयों में लंबित वादों को कम से कमतर किया जाए और तहसील आने वाले फरियादियों की समस्याओं का समयबद्धता से निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी ने इसके उपरांत महाशिवरात्रि के पर्व पर जिले के सांकरा गंगा घाट का स्थलीय निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्हांेने कहा कि किसी प्रकार की संभावित दुर्घटना से बचने के लिए पूर्व में ही समय से सभी तैयारी सुनिश्चित कर ली जाएं। उन्होंने घाट पर बैरीकेडिंग, नौका, गोताखोर, प्रकाश व्यवस्था के साथ ही काबड़ यात्रा के दौरान रूट डायवर्जन एवं अन्य समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उचित स्थानों पर आपातकालीन सेवाओं के नम्बर चस्पा किए जाएं ताकि आवश्यकता पड़ने पर जरूरतमंद इनका लाभ ले सकें।
डीएम द्वारा सामाजिक वानिकी प्रभाग द्वारा संचालित कछुआ संरक्षण केंद्र किरतौली का निरीक्षण किया गया। फॉरेस्ट रेंजर महफूज अली ने बताया कि वर्तमान में 974 कछुए संरक्षित हैं जिनको गंगा में छोड़ा जाएगा। डीएम ने इस दौरान केंद्र के आसपास हुए सघन वृक्षारोपण एवं उनकी जीवितता के संबंध में भी आवश्यक जानकारी प्राप्त कर संबंधित अधिकारियों को वृक्षारोपण के उपरांत उनका समुचित रखरखाव के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम अतरौली साहिल कुमार, बीडीओ वेद प्रकाश, वन दरोगा योगेश कुमार गौतम समेत अन्य पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
