महिला PCS अफसर के हाथ में थे 70000 रुपए, तभी पहुंची विजिलेंस की टीम, रिश्वत के साथ रंगे हाथ पकड़ा
1 min read
मथुरा में लखनऊ एंटी करप्शन टीम ने डीपीआरओ किरण चौधरी को 70 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. टीम ने उनके आवास और कार्यालय से दस्तावेज जब्त किए और उन्हें लखनऊ ले गई. इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया है.
जानकारी के मुताबिक विजिलेंस की टीम ने कार्रवाई से पहले उनकी आवास को घेर रखा था. उसके बाद शिकायतकर्ता को 70 रुपए देकर उनके घर भेजा. जैसे ही किरण चौधरी ने रुपए अपने हाथों में लिए तो टीम ने उन्हें पकड़ लिया. इसके बाद टीम राजीव भवन स्थित डीपीआरओ ऑफिस पहुंची और कार्यालय से फाइल को जब्त कर अधिकारी को अपने संग लेकर लखनऊ लौट गई.