किसानों एवं मजदूरों की समस्याओं को लेकर की किया प्रदर्शन
1 min read
अतरौली भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में विकास खंड बिजौली के ग्राम नगला खजी के निवासियों ने किसानों मजदूरों की सभी समस्याओं को लेकर रामप्रकाश यादव के नेतृत्व में प्रदर्शन किया ।प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए पूर्व जिला महासचिव चौधरी नवाब सिंह ने कहा आज किसानों मजदूरों को अपने उत्पादों की लागत मूल्य भी नहीं मिल रहा है वहीं केंद्र सरकार किसानों की आमदनी दोगुना कर ने का झूठा ढिंढोरा पीट रही है किसान जब भी सरकार को खेती की समस्याओं को बताने देश की राजधानी दिल्ली आते हैं तो किसानों मजदूरों के साथ दुश्मन जैसा बर्ताव किया जाता है वोट लेने के समय यही किसान मजदूर सभी राजनेताओं को भगवान बन जाते हैं जब तक क्रषि उत्पादन की कीमत डा स्वामीनाथन आयोग की संस्तुति के अनुसार नहीं मिलेगी जब-तक किसान मजदूर की आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं होगी सभी किसानों मजदूरों से अपने भले को संगठित होने का आह्वान किया सभापति अफसर सिंह ने कहा बिजली विभाग के निजी करण सहित बिजली विभाग की सभी समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन अम्बेडकर पार्क दादों में दि 16 दिसम्बर सोमवार को दि 19 दिसम्बर वृहस्पतिवार को अरनी बिजलीघर पर धरना प्रदर्शन किया जायगा सभी किसानों मजदूरों से अपने अपने क्षेत्र के बिजलीघर पर धरना प्रदर्शन में समय12 बजे तक अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया प्रदर्शन करने वालों में भागीरथ सिंह हरवीर सिंह रामगोपाल यादव सूबेदार सिंह विजयपाल सिंह नीरज कुमार सिंह श्रीपाल सिंह अनारसिंह तिलक सिंह लाखनसिंह अंशुल यादव आदि मौजूद थे