किसान नेता डल्लेवाल के समर्थन में निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया
1 min read
अलीगढ़, आज़ दिनांक 14/12/2024 को मरणासन्न व्रत पर बैठे किसान नेता डल्ले वाल के समर्थन में संयुक्त श्रमिक किसान मोर्चा एवं ACN हॉस्पिटल कासिमपुर रोड़ के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क चिकित्सा शिविर 24 फुटा रोड मौलाना आजाद नगर पर लगाया गया मोर्चा सह -संयोजक जितेंद्र शर्मा ने बताया कि निःशुल्क चिकित्सा शिविर जिलाध्यक्ष मोहम्मद रिजवान एवं राष्ट्रीय सचिव सैय्यद शहजाद हुसैन के द्वारा किसान नेता डल्ले वाल जी के स्वास्थ्य दुआओं पर आयोजित किया गया है ज़हां ACN हॉस्पिटल से आएं डॉ असलम सहाब MD , साथ डा.हुरमा(स्त्री रोग विशेषज्ञ) डॉ अब्दुल हक़ सर्जन) डॉ मोहम्मद असलम फिजीशियंस, डॉ रियाजुल, डॉ फातिमा डॉ गुलफिशा, जांच टीम सहित मौजूद रहे एवं स्थानीय किसानों, मजदूरों, ग़रीबों में मरीजों को निःशुल्क इलाज एवं दवाईयां व जांचें की गईं जहां बड़ी संख्या में बुजुर्गों, महिलाओं, बच्चों ने स्वास्थ्य लाभ लिया साथ ही किसान नेता डल्ले वाल जी के बेहतर स्वास्थ्य की कामना की डा. असलम द्वारा कहा गया कि मोर्चा द्वारा जो भी किसानों, मजदूरों, एवं गरीबों को ACN अस्पताल में मात्र 50 रुपए ओपीडी एवं रूपए बेड चार्ज उपलब्ध कराया जाएगा जांचों व दवाओं में भी छूट प्रदान की जायेगी इस अवसर पर शारिक, शोएब, हबीब, वकील,खलील,अली, नसरूदीन,फैजान, नौशाद, अब्दुल जाकिर,नासिर, आदि मौजूद रहे।