पड़ोसियों के द्वारा मां भाइयों पर हमले से आहत होकर 16 वर्षीय किशोरी ने फांसी के फंदे पर लटक कर दी जान
1 min read
छर्रा अलीगढ़ गांव कसेर में शुक्रवार की देर रात मां और भाइयों के साथ मारपीट से क्षुब्ध किशोरी ने घर में फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। अपनी बहन की ससुराल में रह रहे एक युवक ने एक साल पूर्व 16 वर्षीय किशोरी के फोटो सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिए थे। तब विवाद हुआ था। उस समय आरोपित युवक के मोबाइल में किशोरी के फोटो भी मिले थे।
गांव के लोगों ने मामला शांत कराकर युवक को अपने गांव से भगा दिया था। उसके बाद आरोपित युवक शुक्रवार को फिर से अपनी बहन की ससुराल गांव कसेर में आ गया था।
आरोप है कि युवक किशोरी के घर के आसपास ही बाइक से चक्कर लगा रहा था। जिसका किशोरी के भाई व मां ने विरोध किया। विरोध के बाद आरोपित युवक अपने रिश्तेदारों को लाठी-डंडा लेकर अपने साथ बुला लाया और किशोरी के भाई सोनू, अजीत व पवन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जब किशोरी की मां मंजू देवी ने अपने बेटों को बचाने का प्रयास किया तो उक्त लोगों ने उसने साथ भी मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया।
पुलिस ने चारों को भेजा सरकारी अस्पताल
सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों को छर्रा के सरकारी अस्पताल भेज दिया। घर पर किशोरी अकेली रह गई। किशोरी को लगा कि उसकी वजह से मां और भाइयों के साथ मारपीट हुई है। इसी बात से झुब्द होकर किशोरी ने फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। दोबारा से सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रात्रि को ही भेज दिया था। शनिवार को फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं।