Recent Posts

Up Jansamvad News

Latest News in Hindi

69 वर-वधुओं ने लिए फेरे तो 16 का कराया गया निकाह,मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में नव दंपतियों पर पुष्पवर्षा कर दिया आशीर्वाद

1 min read
रूपेन्द्र कुमार पत्रकार खबर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 9690 821 853

मा0 मंत्री श्री संदीप सिंह ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में नव दंपतियों पर पुष्पवर्षा कर दिया आशीर्वाद

69 वर-वधुओं को कराए गए फेरे तो 16 का कराया गया निकाह

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोहों से देश और समाज की अनेकता में एकता, संस्कृति, सेवाभाव एवं आपसी प्रेम और सौहार्द की भावना हुई बलवती
-मा0 मंत्री, श्री संदीप सिंह

अलीगढ़ अतरौली: धूमधाम, उत्साह, रीति-रिवाज और संगीतमय यह पावन बेला साक्षी है अन्त्योदय के दृढ़ संकल्प को पूरा होते देखने की, समाज में आपसी समरसता की, सेवा, संस्कृति, प्रेम और के अटूट बंधन की। इस पावन अवसर पर जहां देवता स्वयं अप्रत्यक्ष रूप से अपना आशीर्वाद प्रदान कर रहे हैं वहीं आपके माता-पिता और अभिभावक प्रत्यक्ष रूप से आपको आशीर्वाद देने को उपस्थित हैं।


उक्त उद्गार मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बेसिक शिक्षा श्री संदीप सिंह ने अतरौली के लक्ष्मी फार्म हाउस में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन हमारे देश और समाज की अनेकता में एकता, संस्कृति, सेवाभाव एवं आपसी प्रेम और सौहार्द की भावना को और बलवती करते हैं। मनुष्य के जीवन में वैवाहिक संस्कार का अपना एक महत्व है और इतने वृहद और भव्य स्तर पर सामूहिक विवाह के प्रदेश भर में सफल आयोजन होना मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी जी की दूरगामी सोच को परिलक्षित करता है। श्री योगी जी ने इन कार्यक्रमों की रूपरेखा इस प्रकार निर्धारित की है कि किसी भी लाभार्थी परिवार पर वैवाहिक कार्यक्रम का कोई आर्थिक बोझ न पड़े। आयोजन में सम्पूर्ण व्यवस्थाओं का बड़ी बारीकी से ध्यान रखा गया है। उन्होंने नव दंपतियों से आव्हान किया कि विवाह जन्म-जन्मांतर का बंधन है इसे अच्छे से निभाएं, अपने परिवार में मिल-जुलकर और आपसी प्रेम से रहें।


मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती विजय सिंह ने कहा कि मोदी जी और योगी जी के नेतृत्व में देश व प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान, स्वाबलंबन के लिए धरातल पर कार्य किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के माध्यम से बेटियों का सम्मानपूर्वक समारोह आयोजित कर विवाह कराया जा रहा है।


मा0 एमएलसी चौ0 ऋषिपाल सिंह ने वर-वधुआंे के पाणिग्रहण संस्कार में आए सभी परिवारों की सुख-समृद्धि, कीर्ति और खुशहाली की कामना करते हुए कहा कि माननीय योगी जी ने समाज की एैसी समस्या का समाधान निकाला जिसके पूरा होने से अब बेटियों का विवाह सम्मान के साथ भव्य समारोह आयोजित कर किया जा रहा है। कन्यादान सर्वश्रेष्ठ दान है और इसे पूरा करने में शासन-प्रशासन लगा हुआ है। पहले लोग सामूहिक विवाह को हल्के में लेते थे और इस प्रकार विवाह करने से बचते थे परन्तु यह गर्व करने की अनुभूति है जब एक ही परिसर में हर वर्ग, हर पंथ और समुदाय के नव दंपति विवाह के पवित्र बंधन में बंध रहे हैं।
इससे पूर्व मा0 मंत्री जी समेत अन्य जनप्रतिनधियों एवं अधिकारियों द्वारा विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत सुभारंभ किया गया। आचार्य नीरज कुमार वशिष्ठ एवं मनोज कुमार शर्मा ने पवित्र मंत्रोचार कर वैवाहिक विधि से पाणिग्रहण संस्कार संपन्न कराया। अतिथियों द्वारा पुष्प वर्षा कर नवयुगलांे को अपने आशीर्वाद से अभिसिंचित किया गया। इस अवसर पर 85 नव दंपतियोें का विवाह संपन्न कराया गया जिनमें से 69 का वैदिक रीति-रिवाज से एवं 16 का मुस्लिम धर्मानुसार विवाह संपन्न कराया गया।

इस अवसर पर मा0 विधायक ठा0 रवेन्द्र पाल सिंह, ब्लॉक प्रमुख अतरौली केहर सिंह राजपूत, ब्लॉक प्रमुख बिजौली उमेश चन्द्र यादव, पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका अतरौली पवन वर्मा, गेंदालाल वर्मा, गुड्डा मेंबर, सीडीओ प्रखर कुमार सिंह, एसडीएम साहिल कुमार, डीडीओ आलोक आर्य, पीडी भाल चन्द त्रिपाठी, तहसीलदार रामगोपाल सिंह, बीडीओ जवां रूपेश कुमार मंडल, बीडीओ गंगीरी स्मृति अवस्थी, जिला संमाज कल्याण अधिकारी रंजना सिंह समेत अन्य जनप्रतिनधि, अधिकारी एवं लाभार्थियों के परिजन उपसिथत रहे। विवाह समारोह का संचालन अर्चना फौजदार द्वारा किया गया।

ROOPENDRA KUMAR
Author: ROOPENDRA KUMAR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed