जिला अलीगढ के कासिमपुर पॉवर हाउस में बांग्लादेश में हिंदू एवं अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलो के विरोध में श्री राधा कृष्ण धाम सेवा न्यास के नेतृत्व में बांग्लादेश देश में हिन्दुओ के साथ हो रही बर्बरता को लेकर सैकड़ो की संख्या में विरोध प्रदर्शन बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का पुतला फूका बांग्लादेश मुर्दाबाद भारत माता की जय बांग्लादेश में हिन्दुओ पर अत्याचार नहीं सहेगा हिंदुस्तान के नारों साथ सैकड़ो लोगों की आवाज गूजी व राष्ट्रपति के नाम si दिनेश कुमार जी को ज्ञापन दिया जिसमें भारत सरकार से मांग की गई कि इस्कॉन मंदिर के हिन्दू पुजारी चिन्मय कृष्ण दास जी को ससम्मान के साथ कारावास से रिहा करें, इस्कॉन मंदिर पर लगे प्रतिबन्ध कों तत्काल हटाया जाए हिन्दुओ की सुरक्षा सुनिश्चित कराई जाए अन्यथा संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होगा इस मौके पर अरुण तोमर पुष्पेन्द्र कुमार सत्यम कुशवाह ओमकार चौहान अमरीश कुमार चेतन वार्ष्णेय अभय अनमोल राघव योगेश गुंजेल हैप्पी विशाल दुर्गेश शिशांत रिशु शिवा सचिन टीटू रोहन आदित्य सुजल शुभ चौहान आकाश कुलदीप सोनू करन लक्ष्मण आदित्य तरुण विवेक टेकचंद्र चेतन दिनेश पुनीत बबलू वीरेंद्र लोकेश गिरी भारत कृष्णा