हिंदू रीति रिवाज से किया बंदर का अंतिम संस्कार
1 min read
मंगलवार दोपहर को एक बंदर की अचानक तबीयत खराब हो जाने के कुछ घंटे बाद ही उसकी मृत्यु हो गई। लोगों ने उसका हिंदू रीति रिवाज से देर शाम उसका अंतिम संस्कार कर दिया।
आपको बता दे अतरौली नगर के मोहल्ला खत्रीपाड़ा स्थित सत्यनारायण वाली गली में एक बंदर की अचानक तबीयत खराब हो जाने से उसकी मृत्यु हो गई। सूचना पर पहुंचे आशीर्वाद कल्याण फाउंडेशन के पदाधिकारियो ने बंदर का हिंदू रीति रिवाज से उसका अंतिम संस्कार देर शाम कर दिया। फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष कपूर ने बताया कि बंदर रोजाना गली में बने मंदिर पर जब आरती होती थी तब रोटी मांगता था। और रोटी खाकर के चला जाता था। बंदर की मौत होने से आसपास के बंदर इकट्ठे हो गए जिससे गली के लोगों में भय का माहौल पैदा हो गया था। राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष कपूर ने बताया कि हिंदू समाज के लोग बंदरों को प्रभु राम की सेना मानते हैं। इसलिए बंदर की मौत के बाद शव पर फूल-माला डाले गए। इसके बाद कफन में लपेटकर शव हिंदू रीति रिवाज से उसका अंतिम संस्कार कर दिया।
