Recent Posts

Up Jansamvad News

Latest News in Hindi

माता चिंतपूणीँ मंदिर से सनातन प्रतिभा फाउंडेशन ने मेरी संस्कृति मेरी पहचान कार्यक्रम का किया शुभारंभ

1 min read


शनिवार एवं मंगलवार को गली गली और मंदिर मंदिर जाकर करेगी बच्चों और युवाओं को भारतीय संस्कृति अपनाने के लिए प्रेरित

हरिगढ

़ के विभिन्न मंदिरों में नियमित हनुमान चालीसा पाठ व महाआरती का आयोजन कराने का उठाया बीड़ा

समाजसेवी संस्था सनातन प्रतिभा फाउंडेशन का लक्ष्य एकजुट हों समस्त विश्व के सनातनी – अभिषेक सक्सैना सनातनी


समाजसेवी संस्था सनातन प्रतिभा फाउंडेशन के सौजन्य से नियमित जन जागरण कार्यक्रम “मेरी संस्कृति मेरी पहचान” का शुभारम्भ न्यू आर के पुरम, आगरा रोड, हरिगढ़ स्थित श्री सिद्धपीठ माता चिंतपूणीँ देवी व मनकामेश्वर महादेव चित्रगुप्त मंदिर से किया गया। कार्यक्रम का संचालन संस्था की उपाध्यक्ष साक्षी सक्सैना ने किया। संस्था के अध्यक्ष अभिषेक सक्सैना सनातनी ने कहा कि हमारी संस्था बच्चों और युवाओं तक सनातन धर्म की विशेषताओं और वैदिक संस्कृति के प्रचार प्रसार हेतु निरंतर अपना योगदान दे रही है। हमारा प्रयास है कि भारतवर्ष के ही नहीं अपितु सम्पूर्ण विश्व के सनातनी शनिवार या मंगलवार के दिन एकजुट होकर अपने निकटतम मंदिर में उपस्थित होकर हनुमान चालीसा पाठ और महाआरती का आयोजन करें। जिसका प्रारम्भ हमारी संस्था ने श्री सिद्धपीठ माता चिंतपूणीँ देवी मंदिर से किया है। मंदिर के सेवक प्रमोद कुमार सक्सैना ने बताया कि आज के कार्यक्रम में बच्चों और युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम में निःशुल्क हनुमान चालीसा वितरण, हनुमान चालीसा पाठ, महाआरती एवं प्रसाद वितरण किया गया। मंदिर ट्रस्ट आगे भी इस विचारधारा को नियमित रूप देने का कार्य करेगी। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष अभिषेक सक्सैना सनातनी, सचिव आशु सिंघल, व्यवस्था प्रमुख अमित राठी, उपाध्यक्ष साक्षी सक्सैना, आलोक अग्रवाल, अनुराग सक्सैना, आशु गुप्ता, हर्षित अग्रवाल, आयुष कृष्ण, विष्णु यादव, मुकेश कपूर, अनुराग यादव, मनोज शर्मा, नकुल वार्ष्णेय निक्की, शालू वार्ष्णेय, आशीष वार्ष्णेय, अनिल वार्ष्णेय, रोहित वर्मा एवं अन्य भक्तगण उपस्थित रहे। संस्था द्वारा “मेरी संस्कृति मेरी पहचान” जन जागरण कार्यक्रम प्रत्येक शनिवार/मंगलवार को हरिगढ़ महानगर में स्थित विभिन्न मंदिरों के पुनरूत्थान, सनातनियों को जागरूक एवं एकजुट करने की दृष्टि से निरंतर किया जाएगा।

ROOPENDRA KUMAR
Author: ROOPENDRA KUMAR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed