बिजली विभाग में निजीकरण का विरोध,किया प्रदर्शन
1 min read
बिजली विभाग के निजी करण सहित बिजली विभाग की सभी समस्याओं को लेकर ग्राम बाईकला के किसानों मजदूरों ने चांद मियां के नेतृत्व में प्रदर्शन किया प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए हैदर खान ने कहा प्रदेश सरकार अनावश्यक रूप से बिजली विभाग को अपने चहेते पूंजीपतियों को सस्ती दरों पर बेचने की तैयारी कर रही है बिजली विभाग का निजी करण होने के बाद बिजली की कीमतों में अनाप-शनाप वृद्धि होगी गरीब किसान मजदूर बिजली का उपयोग नहीं कर पायेंगे वहीं खेती से भी किसानों को हाथ धोना पड़ेगा सरकार पूरी तरह से पूंजीपतियों के लाभ के काम कर रही है अनेकों विभागों का निजी करण होने से उपभोक्ताओं को महंगी हर वस्तु ख़रीदनी पङ रही है जैसे पूर्व में जीओ की सिम फ्री दी गई थी आज वही सिम रीचार्ज कराने के लिए कम-से-कम दो सौ रुपए 28 दिनों के लिए खर्च करने पड़ते हैं यही हाल बिजली विभाग का होगा समय रहते निजी करण करने का सभी स्तर पर विरोध किया जाना चाहिए पूर्व जिला महासचिव भाकियू अलीगढ़ चौ नवाब सिंह ने कहा निजी करण सहित बिजली विभाग की सभी समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन द्वारा प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित समस्या पत्र बिजली के अधिकारियों को निम्न प्रकार से दिये जायेंगे दि 11 दिसम्बर बुधवार को गगीरी बिजलीघर पर दि 13 दिसम्बर शुक्रवार को बरला बिजली घर पर दि 16 दिसम्बर सोमवार को अम्बेडकर पार्क दादों में दि 20 दिसंबर शुक्रवार को छर्रा बिजली घर पर धरना प्रदर्शन किया जायगा सभी किसानों मजदूरों से अपने अपने क्षेत्र के बिजलीघर पर धरना प्रदर्शन में शामिल होने के लिए 11 बजे तक अधिक संख्या में जरूर जरूर ही पहुंचना जिसमें सभी उपभोक्ताओं से आह्वान किया है प्रदर्शन करने वालों में वाहिद अली शमसूददीन अफजाल अहमद नईमुद्दीन खां जाकिर रहमान जाबुर रहमान जाहिद खान शानमिया शहजाद मिया शाकिब खां आदि शामिल थे