छर्रा को तहसील बनाने के लिए किया प्रदर्शन
1 min read
छर्रा को तहसील बनाने की मांग को लेकर ग्राम नगला बीच के किसानों मजदूरों ने लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन किया प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए श्री रामदास सिंह ने कहा क्षेत्रीय जनता द्वारा छर्रा नगर पंचायत को तहसील बनाने की मांग को लेकर बहुत ही लम्बे समय से आन्दोलन किया जा रहा है अब समय आ गया है प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी जनहित में शीघ्रातिशीघ्र छर्रा को तहसील बनाने की घोषणा कर जनता को राहत देने का काम कर जनता की पुरानी मांग को पूरा करदे जिससे करीब पांच लाख जनता को सीधा लाभ होगा क्षेत्रीय जनता को तहसील बनाने से आर्थिक व समय दोनों की बचत होगी अनेक बार मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्र विभिन्न माध्यमों से भेजे जा चुके हैं सरकार को शीघ्र ही छर्रा को तहसील बनाने की घोषणा कर देनी चाहिए आगे भी आन्दोलन को जारी रखने का आह्वान सभी किसानों मजदूरों से किया गया हर गांव में आन्दोलन के तहत प्रदर्शन करना हस्ताक्षर अभियान ज्ञापन देना आदि तहसील बनाने तक जारी रहेगा प्रदर्शन करने वालों में भाकियू अलीगढ़ के पूर्व जिला महासचिव चौधरी नवाब सिंह डालचंद मदनलाल बनवारीलाल राजाराम भगवान सिंह कमलसिंह राजबीर सिंह दौलतराम शंकरलाल प्रेमपाल सिंह योगेश कुमार बादाम सिंह आदि शामिल थे।