अतरौली के सिटी कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हुई वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता
1 min read

सिटी कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल अतरौली में वार्षिक खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम 2024 का आयोजन बहुत ही सफलता पूर्वक हुआ । पिछले सप्ताह से चल रहे खेल महोत्सव के समापन समारोह में
मुख्य अतिथि चैयरमैन
अतरौली श्री वीरेंद्र सिंह लोधी एवं विशिष्ट अतिथि श्री पी.के. श्रोती जी प्रधानाचार्य के.एम.वी. इंटर कॉलेज अतरौली व श्री संदीप रोहिल्ला वरिष्ठ प्रवक्ता के. एम.
बी. इंटर कॉलेज अतरौली ने अपना बहुमूल्य समय निकालकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया और बच्चों को मेडल पहनाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक महोदय श्री दिवाकर भारद्वाज एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रेखा शर्मा ने अतिथियों को सॉल उढाकर और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
प्रतियोगिता में विजयी छात्र एवं छात्राओं को मेडल और ट्राफियां देकर उत्साह वर्धन किया।
खेल महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन ग्रीनहाउस ने किया और उसे विद्यालय का ओवरऑल चैंपियन घोषित किया गया
यह सभी खेल प्रतियोगिताएं हमारे विद्यालय के खेल शिक्षक श्री राधेश्याम व खेल शिक्षिका गरिमा यादव के मार्गदर्शन में संपन्न हुई विद्यालय में विद्यार्थियों ने बहुत ही सुंदर रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने बहुत ही कुशलतापूर्वक अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए कार्यक्रम को संपन्न कराया ।