भाजपा की जीत की खुशी में मिठाई लेने जा रहे दो लोगों की हादसे में मौत, कार ने बाइक सवारों को रौंदा,मृतकों में एक शिक्षक और एक चालक
1 min read


अलीगढ़-पलवल हाईवे पर हजियापुर डेयरी के पास तेज रफ्तार कार ने शनिवार शाम सड़क पार कर रहे बाइक सवार दो दोस्तों को रौंद दिया। इस हादसे में दोनों की मौत हो गई। मृतक राजकुमार शिक्षक और हरिश्चंद्र रोडवेज बस में चालक थे। ग्रामीणों ने कार चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। दोनों शवों का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। दोनों भाजपा की जीत का जश्न मनाने के लिए मिठाई आदि लेने तकीपुर से हजियापुर डेयरी गए थे। पुलिस के अनुसार खैर के गांव तकीपुर निवासी राजकुमार उर्फ नीटू (45) पुत्र धर्मवीर सिंह अपने दोस्त हरिश्चंद्र (42) पुत्र बदन सिंह के साथ शनिवार शाम साढ़े सात बजे के करीब हजियापुर डेयरी गए थे। भाजपा प्रत्याशी की जीत का जश्न मनाने के लिए दोनों वहां से सामान लेने गए थे। वहां से सामान लेकर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान पलवल से अलीगढ़ जा रही तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार ने सड़क पार करते वक्त उनको रौंद दिया। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि आसपास के लोग आवाज सुन कर दुर्घटनास्थल की ओर दौड़े। ग्रामीणों ने घायलों को सड़क से उठाया। बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। कार का भी कुछ हिस्सा टूट गया। ग्रामीणों ने चालक को पकड़ लिया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और कार चालक को हिरासत में ले लिया। कार भी वहीं खड़ी करा दी गई। घटना के बाद घायलों को आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक राजकुमार ने दम तोड़ दिया था। हरिश्चंद्र को कैलाश अस्पताल जेवर में भर्ती कराया गया। जहां कुछ देर के इलाज के बाद उसकी भी मौत हो गई। राजकुमार गंगा खंड इंटर कॉलेज में पढ़ाते थे। अब खेतीबाड़ी कर रहे थे। हादसे के बाद उनके बेटे, दो बेटियों और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। हरिश्चंद्र यूपी रोडवेज में बस चालक हैं। उनके घर में दो बेटे, बेटी और पत्नी रो-रोकर बेसुध हो जा रहीं हैं। टप्पल पुलिस के मुताबिक दोनों के शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। चालक से पूछताछ की जा रही है।