जुए में हारा दामाद 20लाख रुपए पत्नी ने लगाया दूसरी महिला से प्रेम संबंध का आरोप
1 min read
ससुराल में आए दामाद व परिवार जनों ने मारपीट कर कार को चढ़ा दिया ऊपर दो महिलाएं घायल उपचार के लिए भेजा अस्पताल
अलीगढ़ खैर क्षेत्र के गांव जरारा निवासी कृष्ण गोपाल सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया कि मैंने अपनी बेटी नीलकमल सिंह की शादी 31 जनवरी 2024 को दान दहेज के साथ शादी की थी फिर भी सच वाली जान दहेज से ना खुश थे मेरा दामाद विशाल राणा निवासी मेरठ प्राइवेट जॉब करता था वह है 20 लाख रुपए हुए में हार गया नौकरी भी छूट गई बुधवार को अपने माता-पिता को लेकर मेरे गांव खैर जरारा आ गया और जबरदस्ती बेटी को ले आने लगा 15 लख रुपए की मांग रखी मेरे द्वारा मना करने पर मेरे साथ मारपीट की उसके बाद इतना ही नहीं मेरी बेटी नीलकमल सिंह और भतीजे की बहू शीतल के ऊपर गाड़ी चडा दी जिससे दोनों घायल हो गई सूचना पुलिस को दे दी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची विशाल राणा को पड़कर थाने ले आई नीलकमल सिंह महिला ने आरोप लगाते बताया कि मेरे पति के दूसरी महिला से अवैध संबंध है जुआ सट्टा एवं शराब का आदी है।