अतरौली में पूरे दिन बटी डीएपी, फिर भी बिना डीएपी के लौट गए किसान
1 min read
अतरौली अतरौली में पूरे दिन बटी डीएपी, फिर भी बिना डीएपी के लौट कर गए किसान, अतरौली के दक्षिणी और उत्तरी सहकारी समिति पर 720 बोरी डीएपी आए जिसमें किसानों की संख्या अधिक होने के कारण किसानों को डीएपी नहीं मिल सके।केंद्रों पर डीएपी की खेप आते ही तड़के चार बजे से ही किसानों की लाइन लग गई। क्षेत्रीय सहकारी समिति दक्षिणी अतरौली और उत्तरी पर 720 बोरी डीएपी प्राप्त हुई, जो किसानों के लिए नाकाफी साबित हुई। किसानों की संख्या इससे कहीं अधिक थी। किसानों ने हंगामा किया।
अतरौली में क्षेत्रीय सहकारी समिति पर डीएपी वितरण की व्यवस्था इतनी ढ़ीली थी कि सुबह 10 बजे से वितरण शुरू हुआ। दोपहर 12.45 बजे तक महज 19 किसानों को डीएपी दी जा सकी। इस पर किसानों ने हंगामा खड़ा कर दिया। एसडीएम साहिल कुमार और नायब तहसीलदार मयंक गोयल राजस्व व पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और किसानों को टोकन वितरण कराए।
प्रति किसान महज एक बोरी मिल सकी।
आधे से अधिक किसान बिना डीएपी लिए ही लौट गए। किसानों ने इस पर आक्रोश व्यक्त किया। एसडीएम साहिल कुमार ने बताया कि पॉस मशीन में तकनीकी खराबी के कारण कुछ देर से वितरण प्रभावित हुआ था, बाद में वितरण व्यवस्था दुरुस्त कराकर सभी किसानों को नियमानुसार डीएपी दी गई।