संयुक्त श्रमिक किसान मोर्चा ने क्षेत्र में व्याप्त अव्यवस्थाओं पर सौंपा ज्ञापन
1 min read
अलीगढ़, आज़ दिनांक 07/11/2024 को संयुक्त श्रमिक किसान मोर्चा के सह -संयोजक जितेंद्र शर्मा ने महानगर के विस्तार में जोड़ें गये जवां विकास खण्ड के नगला पटवारी मौलाना आजाद नगर क्षेत्र में व्याप्त अव्यवस्थाओं पर एक ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय पर सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा सह -संयोजक जितेंद्र शर्मा ने बताया कि जबसे विकास खण्ड जवां के नगला पटवारी मौलाना आजाद नगर को महानगर में जोड़ा गया है तब से सड़क निर्माण, जलनिकास व्यवस्था, विद्युत पोल सहित तमाम नागरिकों के मौलिक अधिकार से वंचित रखा जा रहा है जिससे स्थानीय निवासियों में आक्रोश व्याप्त है आज़ जिला संयोजक मोहम्मद रिजवान एवं राष्ट्रीय सचिव शहजाद अली ने तीन सूत्रीय मांगों को जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन प्रेषित कर मांग उठाई है शीघ्र निराकरण नहीं किया जाता है तो स्थानीय निवासियों साथ मोर्चा आंदोलन को बाध्य होगा ज्ञापन प्रेषित करने वाले लोगों में महानगर अध्यक्ष युवा दीपू पंडित, तहसील महासचिव ज्ञानेश लोधी,हसीन मियां, डॉ संजय चौधरी, फाजिल,समीम, अब्बास, सोहेल, राशिद,वसीम आदि सैकड़ों पटवारी नगला के लोगों की मौजूदगी रही।
