अतरौली चेयरमैन ने किया सीसी सड़क का फीता काटकर शिलान्यास
1 min read

अतरौली नगर पालिका द्वारा सोमवार को नगर अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह लोधी ने सीसी सड़क निर्माण का शिलान्यास पूजा अर्चना करते हुए फीता काट कर किया। सीसी सड़क निर्माण के शिलान्यास का कार्य शुरू होने पर स्थानीय लोगों ने खुशी व्यक्त की। इस दौरान अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह लोधी ने कहा कि नगर में विकास कार्य अपनी प्रगति पर है तथा नगर पालिका विकास कार्यों को करने के लिए सदैव तत्पर रहेगी।
आपको बता दे नगर के कॉलेज रोड स्थित खुर्जा बस अड्डे से लेकर पैठ चौराहे तक काफी समय से जलभराव की स्थिति बनी हुई थी जिसको लेकर लोगों में काफी रोष था। सोमवार को अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह लोधी ने सीसी सड़क निर्माण का शिलान्यास पूजा अर्चना करते हुए फीता काट कर किया। सीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास का कार्य शुरू होने पर स्थानीय लोगों ने खुशी व्यक्त की। इस दौरान अध्यक्ष ने कहा की नगर में विकास कार्य अपनी प्रगति पर है,तथा नगर के विकास कार्यों को करने के लिए सदैव तत्पर रहूंगा। आज खुर्जा बस स्टैंड से लेकर पैठ चौराहे तक सीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया है।जो की लगभग दो महीने में बनकर तैयार हो जाएगा। इस दौरान तमाम सभासदगढ़ एवं पालिका के कर्मचारीगढ़ मौजूद रहे।
