छर्रा को तहसील बनाने के लिए चलाया हस्ताक्षर अभियान
1 min read
छर्रा को तहसील बनाने को लेकर चलाये जा रहे हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत थाना दादों के ग्राम अटा में श्री दिनेश कुमार सिंह द्वारा की गयी इस मौके पर भाकियू के कार्यकर्ता तालेवर सिंह ने कहा क्षेत्र की जनता काफी समय से छर्रा को तहसील बनाने की मांग को लेकर आन्दोलन जारी रखे हुए है जन भावनाओं को देखते हुए अलीगढ़ व हाथरस सांसद व छर्रा व अतरौली विधायकों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से वार्ता कर शीघ्र ही छर्रा को तहसील बनाने की घोषणा करानी चाहिए जिससे करीब पांच लाख जनता को सीधा लाभ होगा भाकियू के पूर्व जिला महासचिव चौधरी नवाब सिंह ने कहा छर्रा को तहसील बनाने को लेकर चलाये जा रहे हस्ताक्षर अभियान को जब तक जारी रखा जायगा जब तक छर्रा को तहसील बनाने की घोषणा नहीं की जायगी वहीं 500 हस्ताक्षर पूरे होने के बाद मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा और क्षेत्रीय जनता की भावनाओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया जायेगा और शीघ्र ही छर्रा को तहसील बनाने की घोषणा की जानी चाहिए हस्ताक्षर अभियान में भाग लेने वालों में हरी ओम राधेश्याम जितेन्द्र कुमार प्रमोद कुमार संजय कुमार वीरेश कुमार बाबूराम सूरजपाल सिंह टिंकू सिंह आदि मौजूद थे।