Recent Posts

Up Jansamvad News

Latest News in Hindi

शराब फैक्ट्री से शराब का परिवहन करने वाली गाडियों से शराब चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय गैंग का पर्दाफाश

1 min read
रूपेन्द्र कुमार अतरौली




*थाना अतरौली पुलिस व क्रिमिनल इंटेलीजेंस विंग देहात टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए 03 शातिर चोर अभियुक्त किए गए गिरफ्तार, कब्जे से 03 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब व घटनाओं में प्रयुक्त चोरी का एक ऑटो बरामद ।*

*घटना का सक्षिप्त विवरण-*
थाना अतरौली में दिनांक 18/07/24 को चोरी हुई शराब के सम्बन्ध मे पंजीकृत मु0अ0सं0 405/24 धारा 303(2) बी.एन.एस जिसकी विवेचना उ0नि0 राधा किशन द्वारा सम्पादित की जा रही है व थाना मडराक मे दिनांक 19.07.24 को चोरी की घटना के सम्बंध में थाना मडराक जनपद अलीगढ़ पर मु0अ0सं0 133/24 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत हैं । जिसकी विवेचना उप0 निरी. श्री संजय कुमार द्वारा सम्पादित की जा रही है ।

*पुलिस कार्यवाही का विवरणः –*
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,अलीगढ़ द्वारा गाड़ियों से शराब चोरी की घटनाओं के अनावरण हेतु दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुक्रम में, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी अतरौली के पर्यवेक्षण में थाना अतरौली पर गठित टीम को सर्विलांस सेल व एसओजी व तकनीकी मदद से जानकारी हुई कि WAVE DISTILLERIES AND BREWERIES LIMITED RAMGAT ROAD VILL- AHEMADPURA TEHSIL ATRAULI DIST- ALIGARH से परिवहन की जा रही शराब को ट्रकों से चोरों द्वारा चोरी की जा रही अवैध शराब को चोर आटो में रखकर बेचने के लिये रामघाट रोड से मढौली बम्बा होते बहरावत पुलिया की तरफ से अतरौली लाने वाले है । इस जानकारी पर थाना अतरौली टीम द्वारा अभियुक्तगण 1.रोहित पुत्र छिद्दन निवासी साई बिहार कालोनी रामघाट रोड थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ उम्र करीब 22 वर्ष 2.प्रशान्त बघेल पुत्र बीरपाल सिंह निवासी पंचबिहार कालोनी गली नं0 05 रामघाट रोड थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ उम्र करीब 21 वर्ष 3.होरीलाल पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम गुरु शिखरन थाना हरदुआगंज जनपद अलीगढ उम्र करीब 20 वर्ष सम्बन्धित मु0अ0सं0 405/24 धारा 303(2)/317(2)/317(4)/317(5)/111 बीएनएस व 60(1)/72 आ0अधि0 को गिरफ्तार किया गया । जिनसे बरामद एक ऑटो व ऑटो के अन्दर 03 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब की तथा आटो के अगले हिस्से में हैंडिल के पास बने बॉक्स में 02 ब्लेड बरामद हुई । उपरोक्त आटो के बारे पूछा तो अभियुक्तगण द्वारा बताया कि जहांगीराबाद बुलन्दशहर के पास से चोरी किया है । उपरोक्त अभियुक्तगण द्वारा बताया कि हमारा 06 लोगों का गैंग है जिसमें हम तीनों के अलावा हमारे 03 अन्य साथी फरार है ।

*गिरफ्तार अभियुक्तगणः-*
1.रोहित पुत्र छिद्दन निवासी साई बिहार कालोनी रामघाट रोड थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ उम्र करीब 22 वर्ष
2.प्रशान्त बघेल पुत्र बीरपाल सिंह निवासी पंचबिहार कालोनी गली नं0 05 रामघाट रोड थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ उम्र करीब 21 वर्ष
3.होरीलाल पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम गुरु शिखरन थाना हरदुआगंज जनपद अलीगढ उम्र करीब 20 वर्ष

*सम्बन्धित अभियोगः-*
मु0अ0सं0 405/24 धारा 303(2)/317(2)/317(4)/317(5)/111 बीएनएस व 60(1)/72 आ0अधि0

*बरामदगी का विवरण—*
• तीन पेटी अंग्रेजी अवैध शराब
• चोरी का एक आटो बिना नम्बर

*आपराधिक इतिहास –*
*अभियुक्त प्रशान्त बघेल पुत्र बीरपाल सिंह उपरोक्त ।*
1. मु0अ0स0 405/24 धारा 303(2)/317(2)/317(4)/317(5)/111 बीएनएस व 60(1)/72 आ0अधि0 थाना अतरौली
2.मु0अ0स0 140/23 धारा 60(1) आ0अधि0  व 414 भादवि थाना क्वार्सी अलीगढ
3. मु0अ0स0 1158/23 धारा 414 भादवि थाना क्वार्सी

*अभियुक्त होरीलाल पुत्र अमर सिंह उपरोक्त ।*
1. मु0अ0स0 405/24 धारा 303(2)/317(2)/317(4)/317(5)/111 बीएनएस व 60(1)/72 आ0अधि0 थाना अतरौली
2.मु0अ0स0 530/2020 धारा 147/323/352/504 भादवि थाना क्वार्सी अलीगढ
3. मु0अ0स0 189/24 धारा 411/414 भादवि थाना गांधीपार्क जनपद अलीगढ

*अभियुक्त रोहित पुत्र छिद्दन उपरोक्त ।*
1. मु0अ0स0 405/24 धारा 303(2)/317(2)/317(4)/317(5)/111 बीएनएस व 60(1)/72 आ0अधि0 थाना अतरौली
2.मु0अ0स0 140/23 धारा 60(1) आ0अधि0  व 414 भादवि थाना क्वार्सी अलीगढ
3. मु0अ0स0 136/23 धारा 60(1) , 72 आ0अधि0  थाना हरदुआगंज अलीगढ
4. मु0अ0स0 356/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व 399402/411 थाना सिकन्दराराऊ जनपद हाथरस

*पुलिस टीमः-*
1 उ0नि0 श्री राधाकिशन
2.उ0नि0 श्री रितिक कुमार बंसल
3.है0का0 761 उमाशंकर
4.का0 1405 भूपेन्द्र कुमार
5.का0 338 आकाश अहलावत
6.का0 148 अवनेश कुमार
7. क्रिमिनिल इंटेलीजेंस विंग टीम देहात

ROOPENDRA KUMAR
Author: ROOPENDRA KUMAR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed