अतरौली में अपर जिला एवं सत्र न्यायालय की मांग
1 min read

अतरौली। दि सिविल बार एसोसिएशन ने अतरौली में अपर जिला एवं सत्र न्यायालय की स्थापना की मांग की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रशेखर राजपूत ने डीएम को संबोधित ज्ञापन एडीएम प्रशासन को दिया।
कहा कि वादकारियों को सस्ता और सुलभ न्याय हेतु अपर जिला एवं सत्र न्यायालय की स्थापना की अतरौली में जरूरत है। एडीएम ने उन्हें समाधान का भरोसा
दिया। साथ ही कहा कि मौजूदा समय में सिविल कोर्ट अतरौली में
अधिवक्ताओं के लिए चेंबर का स्थान नहीं है। इससे परेशानी हो रही है।
इसके साथ ही बताया कि सिविल कोर्ट स्थापना के समय से ही वकील रामघाट रोड के किनारे खाली पड़ी जगह में बैठकर न्यायिक कार्य में योगदान दे रहे हैं। रामघाट रोड पर वाहन की स्पीड की सीमा का संकेतक न होने से आए दिन हादसे होते हैं। उन्होंने वकीलों के लिए चेंबर बनवाने की भी मांग की। कहा कि चेंबर बनने से वकीलों व वादकारियों को लाभ होगा।