अतरौली को पॉलिथीन मुक्त करने वाली मशीन के आगे सब्जी वालों ने सजाई दुकान
1 min read

अतरौली नगर पालिका द्वारा पालिका कार्यालय के आगे इसी जुलाई माह में पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह लोधी एवं अधिशासी अधिकारी वंदना शर्मा ने थैला बैंक (मशीन) लगाई थी,इस मशीन के लगाए जाने का उद्देश्य पॉलीथिन मुक्त अतरौली एवं पोलुशन की समस्या दूर करना था. कोई भी इस मशीन में पांच रुपये का सिक्का डालता,तो मशीन से उसे कपड़े का थैला मिल मिल जाता. पॉलीथिन का उपयोग रोकने के लिए नगर पालिका परिषद की ओर से थैला बैंक (मशीन) लगाई गई थी, जिसकी हर कोई सराहना कर रहा था.
दरसल एक माह भी नहीं हुआ थैला मशीन को लगे हुए, कि उसके आगे सब्जी विक्रेताओं ने अपनी सब्जी की दुकान सजाकर उसके आगे कब्जा कर लिया है। थैला मशीन पर ताला लटका हुआ है,जब हमने थैला प्राप्त करने के लिए पांच रूपए मशीन में डालने की कोशिश की तो मशीन बंद निकली।
