डीएम ने जल जीवन मिशन के कार्यों का किया निरीक्षण, निर्माणाधीन ओवर हैण्ड टैंक की धीमी गति पर नाराज कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश
1 min read

अलीगढ़ 26 जुलाई 2024: जिलाधिकारी विशाख जी0 द्वारा शुक्रवार को अतरौली क्षेत्र के ग्राम बीसनपुर वाहनपुर में जल जीवन मिशन के कार्यों का अवलोकन किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था पीएनसी द्वारा निर्माणाधीन ओवर हैण्ड टैंक की धीमी प्रगति पर असंतोष प्रकट करते हुए कार्यों में तेजी लाकर जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों की संख्या, ओएचटी की क्षमता के संबंध में जानकारी देते हुए गॉव के सभी घरों में संयोजन के माध्यम से स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

अधिशासी अभियंता जल निगम मोहम्मद इमरान ने बताया कि ग्राम में 445 के सापेक्ष 300 पेयजल संयोजन हो चुके हैं। 10 हॉर्स पावर के पम्पिंग सैट के माध्यम से सुबह-सांय स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। पम्प हाउस एवं बाण्ड्रीवाल का कार्य पूर्ण हो चुका है। 16 किलोवाट का सोलर सिस्टम क्रियाशील है। जिलाधिकारी ने अवशेष घरो में भी जल्द से जल्द पेयजल संयोजन कराते हुए स्वच्छ पेयजल आपूर्ति सुनिनिश्चत कराने के निर्देश दिये। इस अवसर पर पीएनसी के प्रोजेक्ट मैनेजर गौरव शर्मा, सहायक प्रबंधक सिद्धार्थ सैमर, अवर अभियंता विनीत कुमार शर्मा समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
