Recent Posts

Up Jansamvad News

Latest News in Hindi

डीएम ने अतरौली के हरदोई में महिला पॉलिटैक्निक एवं राजकीय महाविद्यालय के निर्माण कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण

1 min read



डीएम ने प्रोजेक्ट मैनेजर संजय कुमार शर्मा को कार्य सुधार की चेतावनी देते हुए व्यक्त की नाराजगी

निवर्तमान प्रोजेक्ट मैनेजर के विरूद्ध कार्यवाही के दिए निर्देश

पॉलिटैक्निक के मुख्य भवन एवं छात्रावास के निर्माण कार्यों की तकनीकी जांच के दिए निर्देश

रूपेन्द्र कुमार पत्रकार खबर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 9690 821 853


अलीगढ़ 26 जुलाई 2024 : जिलाधिकारी विशाख जी0 द्वारा शुक्रवार को तहसील अतरौली क्षेत्र में निर्माण एवं विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया गया। सर्वप्रथम उन्होंने ग्राम हरदोई में निर्माणाधीन राजकीय महिला पॉलिटेक्निक का निरीक्षण किया, यह कार्य यूपी प्रोजेक्ट कार्पाेरेशन द्वारा किया गया है। प्रोजेक्ट मैनेजर संजय कुमार शर्मा ने बताया कि पीपीपी मॉडल पर बनाए गये मुख्य भवन, वाउंड्री वाल, वर्कशाप, ओएचटी, सीसी रोड एवं अन्य कार्य पूर्ण हो चुके हैं। इन्वेंट्री प्रधानाचार्य एमएमआईटी को भेज दी गई है, परन्तु भवन अभी हैण्डओवर नहीं लिया गया है। हॉस्टल निर्माण एवं आवासीय भवनों का कार्य का कार्य भी पूर्ण हो चुका है, फिनिशिंग का कार्य अंतिम चरण में है।
डीएम पॉलिटैक्निक के मुख्य भवन के निरीक्षण में कराए गए कार्य की गुणवत्ता के प्रति असंतोष व्यक्त करते हुए जिलास्तरीय जांच समिति से जांच के उपरान्त ही अवशेष 05 प्रतिशत धनराशि का भुगतान करने के निर्देश दिये। डीएम ने डीसी मनरेगा दीनदयाल वर्मा को कार्य की गुणवत्ता के संबंध में पीडब्लूडी की सिविल एवं इलैक्ट्रीकल टीम के माध्यम से जांच की जिम्मेदारी सौंपते हुए मुख्य भवन में लगाए गये विद्युत उपकरणों की जांच पृथक से कराए जाने के निर्देश दिये। पॉलिटैक्निक छात्रावास में कराए गये सिविल वर्क की कार्य गुणवत्ता भी संतोषजनक नहीं पाई गयी। डीएम ने प्रोजेक्ट मैनेजर संजय कुमार शर्मा को कार्य सुधार की चेतावनी देते हुए नाराजगी व्यक्त की। जिलाधिकारी ने तकनीकी टीम के माध्यम से सिविल व इलैक्ट्रीकल कार्यों की जांच कराकर गुणवत्ता खराब होने की स्थिति में ठेकेदार से वसूली करने एवं परियोजना प्रबंधक व सहायक परियोजना प्रबंधक के विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित करने के निर्देश दिये।

विज्ञापन


इसी प्रकार से हरदोई ग्राम में लोनिवि भवन निर्माण द्वारा निर्माणाधीन राजकीय महाविद्यालय के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि 94 प्रतिशत भौतिक प्रगति के साथ 62 प्रतिशत धनराशि का सदुपयोग कर लिया गया है। अनुबंध के अनुसार यह कार्य मार्च 2024 में पूरा करना था। अधिशासी अभियंता ए0के0 राही ने बताया कि कार्य की धीमी प्रगति पर ठेकेदार के देयकों से 7.50 लाख रूपये की कटौती भी की जा चुकी है। जिलाधिकारी ने दोनों परिसरों के निरीक्षण के उपरान्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि वर्तमान में पौधरोपण का समय है और परिसर बाउण्ड्रीवाल से आच्छादित हैं, ऐसे में सघन वृक्षारोपण सुनिश्चित किया जाए। छात्रावास के निकट तालाब की सफाई कराकर गहराई बढ़ाते हुए उसका सौन्दर्यीकरण कराने के निर्देश डीसी मनरेगा को दिए गये।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम अतरौली अनिल कटियार, पीडी डीआरडीए भाल चन्द त्रिपाठी, डीसी मनरेगा दीनदयाल वर्मा, प्रोजेक्ट मैनेजर संजय कुमार सिंह, सहायक अभियंता पीयूष समेत अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
—–
                                                        

ROOPENDRA KUMAR
Author: ROOPENDRA KUMAR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed