जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न
1 min read
अलीगढ़ 25 जुलाई 2024 : जिलाधिकारी विशाख जी0 की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में स्कूली वाहनों की फिटनेस, स्कूल वाहन चालकों के लाइसेंस एवं चरित्र सत्यापन, 18 वर्ष से कम आयु के विद्यार्थियों द्वारा दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों के चलाने पर प्रतिबंध, रोड सेफ्टी क्लब के गठन, विद्यालयों में अनाधिकृत बसों के संचालन, स्कूल संचालकों द्वारा संचालित वाहनों को अनुबंध न किए जाने, अवैध कट्स को बंद कराने, आवश्यकतानुसार साइनेज लगाने, डिवाइडर्स पर पौध रोपण कराए जाने के साथ ही सड़क मार्गों पर दुर्घटनाओं को न्यून करने के लिए सड़क सुरक्षा के मानकों के तहत सभी प्रकार के आवश्यक कदम उठाए जाने के सबंध में विचार विमर्श किया गया।
डीएम ने कहा कि समय-समय पर सड़क सुरक्षा अभियान के साथ अनाधिकृत विद्यालयी वाहनों के संचालन के विरुद्ध अभियान एवं जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं फिर भी देखने मे आ रहा है कि अनाधिकृत विद्यालयी वाहनों का संचालन अनवरत जारी है। डीएम ने परमिट प्राप्त ऐसे विद्यालयी वाहनों, जिनके पंजीकरण, फिटनेस, बीमा की वैधता अवधि समाप्त हो गई है और फिर भी संचालन किया जा रहा है, ऐसे विद्यालयी वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाकर वाहन स्वामियों, विद्यालय प्रबंधकों एवं प्रधानाचार्यों के साथ बैठक कर अनाधिकृत रुप से विद्यालयी वाहनों का संचालन न किये जाने के सबंध में जागरूक करते हुए सड़क सुरक्षा नियमों प्राविधानों के तहत नोटिस निर्गत करते हुए कार्यवाही की जाए। इस सबंध में उन्होंने 01 अगस्त को बैठक आहूत करने के निर्देश एडीएम सिटी को दिए हैं।
डीएम ने कहा कि वह नन्हें-मुन्ने बच्चों के जीवन से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं। उन्होंने आरटीओ को निर्देशित किया कि 15 अगस्त तक सुनिश्चित किया जाए कि नियमानुसार वैध वाहनों का संचालन सुनिश्चित कराया जाए। अन्यथा की स्थिति में रजिस्टर्ड व्हीकल स्क्रैपिंग फैसेलिटी के माध्यम से स्क्रैपिंग की कार्यवाही की जाए। एआरटीओ प्रवेश कुमार ने बताया कि जिले में 1018 स्कूली वाहन हैं। इसमें से 727 स्कूल वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस सत्यापन किया जा चुका है।
सड़क सुरक्षा के बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने प्रोजेक्ट डायरेक्टर एनएचएआई को निर्देशित किया कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर सड़क सुरक्षा के मानकों के तहत निर्धारित कार्यों को पूरा कराया जाए। उन्होंने कहा कि देखने मे आ रहा है कि नेशनल हाईवे पर विद्युत आपूर्ति बंद होने के उपरांत पथ प्रकाश व्यवस्था सुचारू नहीं रह पाती है, ऐसे में दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है। उन्होंने निर्देशित किया कि बिजली जाने के बाद जनरेटर के माध्यम से पथ प्रकाश व्यवस्था सुचारू किया जाए। डीएम ने निर्देशित किया कि नेशनल हाईवे के डिवाइडर्स पर प्लांटेशन का कार्य कराया जाए। खैर जट्टारी में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए मार्ग पर स्प्रिंग वोलार्ट लगवाकर एकल मार्ग यातायात व्यवस्था लागू की जाए। बैठक के आरंभ में विगत माह आहूत बैठक की अनुपालन आख्या के बारे में भी विचार विमर्श किया गया।
इस अवसर पर एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट, एआरटीओ प्रवेश कुमार, अधिशासी अभियंता लोनिवि योगेश कुमार, संजीव पुष्कर, एडीआईओएस मनोरमा ठाकुर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह, विद्युत, स्वास्थ्य, नगर निगम, पुलिस के अधिकारी उपस्थित रहे।
——