हाल ही में पेश हुआ बजट, किसानों के साथ छलावा
1 min read
Atrauli थाना बरला के ग्राम बाबूपुर में जगवीर सिंह के आवास पर किसानों मजदूरों द्वारा हाल ही में पेश केंदीय बजट पर चर्चा करते हुए ठा तेजवीर सिंह ने कहा बजट में किसानों मजदूरों को कोई भी सुविधा प्रदान नहीं की गयी है किसानों को उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की धनराशि को बढ़ाकर दस हजार रुपए प्रति फसल प्रति एकड़ किया जायगा किसान महेंद्र सिंह ने कहा किसानों को क्रषि निवेशों जैसे रासायनिक उर्वरकों आदि पर से जी एस टी को समाप्त कर दिया जायगा वहीं क्रषि उत्पादनो केन्यूनतम समर्थन में ब्रद्धि करने की चर्चा नहीं की गयी है जगङदेवसिह ने कहा रासायनिक उर्वरकों की कीमतों में कमी नहीं की गयी है अन्त में भाकियू के पूर्व जिला महासचिव चौधरी नवाब सिंह ने कहा केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों मजदूरों का भला करने की बातें तो खूब करती है परंतु काम अपने चहेते पूंजीपतियों अंबानी अडानी के कल्याण के करते हैं हाल ही में केंद्र सरकार ने गैंहू की क़ीमत में मामूली तेजी आनी शुरू हुई तो भंडारण सीमा निर्धारित कर दी तो गैंहू की क़ीमत में तेजी ठहर गयी पिछले अनेक वर्षों से आलू की कीमत में भारी गिरावट थी जिससे आलू उत्पादक किसानों को लागत भी नहीं मिल पायी इस साल आलू की कीमत में मामूली बढ़त शुरू हुई तो प्रदेश सरकार ने कीमत कम करदी आलू उत्पादक किसानों को अब भी घाटा उठाना पड़ रहा है इससे पूरी तरह साफ है भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार पूरी तरह से झूठ बोल कर किसानों मजदूरों को गरीब बनाने का काम कर रही है किसानों को निजी नलकूपों को बिजली फ्री देने का आदेश दिया गया है उसमें कुछ यूनिट फ्री देने का आदेश दिया है न कि बिजली फ्री देने का यह दोहरी नीति है सरकार की नाम किसान का काम चहेते पूंजीपतियों का किया जा रहा है सभी किसानों मजदूरों को अपने भले को संगठित होकर आन्दोलन करना होगा चर्चा में जवाहर सिंह, सतेंद्र सिंह ,राजेंद्र सिंह ,सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।
